Ambikapur Crime: चेन छीनकर भाग रहे बदमाश को पता नहीं था आगे का रास्ता, लोगों ने पकड़कर की धुनाई
Crime News: सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में लोगों ने एक बदमाश की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. बदमाश राह चलते बुजुर्ग महिला के गले से चेन खींचकर फरार हो गया था.
Crime in Ambikapur: सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में लोगों ने एक बदमाश की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है. बदमाश राह चलते बुजुर्ग महिला के गले से चेन खींचकर फरार हो गया था. वारदात के कुछ ही देर बाद मोहल्ले वालों ने सक्रियता दिखाई और बदमाश को खोज निकाला. आरोपी बगल की गली में स्थित एक घर के पास छिपा था. बदमाश की जमकर धुनाई के बाद लोगों ने पुलिस को सौंप दिया.
चेन लुटेरे को पकड़कर लोगों ने जमकर धुना
वार्ड क्रमांक-02 डेयरी फॉर्म निवासी 70 वर्षीय कुंती राय शाम करीब 6 बजे पुराने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित बेटे के घर पैदल जा रही थीं. रास्ते में पीछे से आए एक स्कूटी सवार युवक ने झपट्टा मारकर महिला के गले से चेन खींच लिया. महिला के शोर मचाने पर पोता सहित मोहल्ले वाले इकट्ठा हो गए. लोगों ने मिलकर बदमाश की तलाश शुरू की. खोजते खोजते आरोपी एक घर के पास छिपा हुआ मिला. लोगों ने देखते ही बदमाश को पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद मोहल्ले वालों ने जमकर पिटाई की.
रास्ते का पता नहीं होने के कारण पकड़ा गया
मौके पर मौजूद महिलाओं ने भी हाथ साफ किया. राहगीरों ने भी आरोपी की धुनाई को अच्छा अवसर जाना. एक-दो हाथ जड़कर मौके से निकलते बने. पूछताछ ने आरोपी ने अपना नाम रवि रजक उम्र 22 वर्ष निवासी मठपारा बताया है. लोगों ने आरोपी की धुनाई कर गांधीनगर थाना को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जाता है कि गले से चेन उड़ाने के बाद बदमाश को मोहल्ले के रास्ते का पता नहीं था. पकड़े जाने के डर से बगल की गली स्थित एक घर के पास छिप गया था और कुछ ही देर में पकड़ा गया. घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.
Jashpur Crime: जशपुर से 40 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, इस जिले में थी बेचने की योजना