Chhattisgarh Corona News: शहर के एक सबसे बड़े निजी स्कूल में दो छात्र कोरोना पाॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद अभिभावकों के बीच भले ही डर का माहौल बन गया हो, लेकिन स्कूल प्रबंधन को उससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. प्रबंधन ने अभिभावकों के मोबाईल पर एक सामान्य मैसेज भेजकर अपना काम कर लिया है. मामले की जानकारी होने के बाद सरगुजा कलेक्टर ने जिम्मेदार डॉक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल में भेजकर अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.


दो छात्र कोरोना पॉजिटिव


देश में तीसरी लहर का संकट और ओमीक्रोन का खतरा मंडरा रहा है. छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए रोज नए नियम-कायदे जारी किए जा रहे हैं. लेकिन सरगुजा में पिछले तीन दिन में ही 57 कोरोना के मरीज आने के बाद भी कोई सख्ती नजर नहीं आ रही है. यहां तक कि अब जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के सबसे बड़े निजी स्कूल होली क्रास कानवेंट में दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. जिनमें 9वी और 11वी पढ़ने वाले दो छात्र शामिल हैं. लेकिन उसके बाद भी जिला प्रशासन और स्कूल प्रबंधन गंभीर नजर नहीं आ रहा है. हालाकि गंभीरता के तौर पर स्कूल प्रबंधन ने कोरोना पीड़ित बच्चे के साथ पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों को एक मैसेज भेज कर खानापूर्ती जरूर कर ली हैं. इस मैसेज में पीड़ित छात्र का नाम लिखकर उसके संपर्क में आए बच्चों को कोविड टेस्ट कराने और रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही स्कूल आने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.


अभिभावक संघ ने की स्कूल बंद करने की मांग


इधर अभिभावक संघ के अध्यक्ष निलेश सिंह ने कहा "तीसरी लहर की संभावना और बढ़ते केसेज को देखते हुए प्रशासन ने मीना बाजार बंद करा दिया, लेकिन स्कूल जहां बच्चे एक दूसरे के सबसे नजदीक होते हैं उसे बंद करने पर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है". उन्होने कहा कि "स्कूलों के प्रति प्रशासन का ढुलमुल रवैया ठीक नहीं है. अगर ऐसा ही रहा तो आज दो बच्चे पॉजिटिव आए हैं, कल 10-15 भी आ सकते हैं". नीलेश सिंह ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि "पहले भी कोरोना गाइडलाइन का पालन स्कूलों द्वारा नहीं किया जा रहा था, और अब जब परिस्थिती विकराल होती जा रही है तब भी स्कूलों के लिए कोई गाइडलाइन नहीं होने से बच्चों पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. इतना ही नही अभिभावक संघ के अध्यक्ष के नाते उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है, कि स्कूल प्रबंधन उन सभी बच्चों की कोरोना जांच कराए जो सम्बंधित कक्षाओं में पढ़ने आते थे और स्कूल बंद करके ऑनलाइन क्लास वाली प्रणाली फिर से शुरु की जाए.


कलेक्टर के निर्देश पर स्कूल पहुंचे अधिकारी


इधर इस मामले में सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया कि उन्होने मामले की जानकारी के बाद सीएमएचओ कार्यालय के नोडल अधिकारी डॉक्टर शैलेन्द्र गुप्ता और जिला शिक्षा अधिकारी को संबधित स्कूल में भेज दिया है, और वहां पर परिस्थितियों के अनुसार कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं, जबकि जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने बताया कि स्कूल में जाकर 11वी कक्षा के उस सेक्शन को बंद करा दिया गया है, जहां का छात्र पॉजिटिव निकला है. जबकि उनके मुताबिक 9वी कक्षा में पढ़ने वाला कोविड पॉजिटिव छात्र पिछले 6 दिन से स्कूल नहीं आ रहा था.


ये भी पढ़ें-


ABP C-Voter Survey: यूपी में कौन सी पार्टी बनाएगी सरकार, चौंकाने वाले हैं नए सर्वे के आंकड़े, बीजेपी-सपा में इतना है फासला


India China Tension: पैंगोंग त्सो पर ब्रिज बना रहा चीन, अब विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब, कहा- हमारी पैनी नजर है वहां