Surguja News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 20 और 21 जनवरी को आयोजित की जाएगी. जिसको लेकर केंद्रीय राज्य जनजाति मंत्री रेणुका सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है. वहीं बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी के 285 पदाधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लड़ने के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा.


इधर आरक्षण के मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने अनुसूचित जाति, जनजाति सहित अन्य वर्गों को देखते हुए 2001 में छत्तीसगढ़ के रूप में नए राज्य का गठन किया गया था, लेकिन मौजूदा सरकार ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर युवाओं के मन में निराशा भर दी है. जिसकी वजह से युवाओं को प्रदेश में नौकरी नहीं मिलने से परेशान हैं. जिसका खामियाजा आने वाले दिनों में भुगतना पड़ सकता है.


वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सीएम प्रोजेक्ट करने को लेकर कहा कि बीजेपी में हमेशा सामूहिक फैसले होते हैं. बीजेपी  कमल छाप के निशान पर ही चुनाव लड़ती है, और चुनाव में यह मुद्दा नहीं है कि कौन से वर्ग से छत्तीसगढ़ में सीएम बनेगा या नहीं? साथ ही कहा कि यह बात करने की अभी जरूरत भी नहीं है.


गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं, और चुनावी समय काफी नजदीक आता जा रहा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में दोनों ही दल बीजेपी  और कांग्रेस के नेता सक्रिय हो गए हैं और चुनावी बैठकों का दौर शुरू हो गया है. पार्टी के बड़े नेता कार्यकर्ताओं और जिला स्तर के पदाधिकारियों के बीच पहुंचकर जीत के लिए मंत्र बता रहे हैं. 20 जनवरी को अम्बिकापुर में होने वाली बीजेपी  की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी चुनावी है, जिसमें राज्यभर के बीजेपी  के बड़े नेता शिरकत करेंगे और कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने की रणनीति बनाएंगे.