Watch: अजब-गजब! घरवालों ने की शादी की बात तो पेड़ पर चढ़ गया युवक, पुलिस के सामने भी मचाया बवाल
Chhattisgarh: शख्स के पिता उसकी शादी कराना चाहते थे और इसके लिए उसे काम पर जाने के लिए कहते थे, बिता की बातों से तंग आकर वह शराब के नशे में पेड़ पर चढ़ गया, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा (Janjgir-Champa) जिले के एक गांव में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक माता-पिता द्वारा बार-बार शादी (Marriage) का दबाव बनाने और काम पर जाने के लिए कहने से नाराज होकर पेड़ पर चढ़ गया. इस घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और काफी देर तक युवक को समझा-बुझाकर पेड़ से नीचे उतारा.
पिता ने नाराज होकर पेड़ पर चढ़ा युवक
पूरा मामला मुलमुला थाना इलाके का है. दरअसल, ग्राम बनाहिल भाटापारा में 21 वर्षीय रामकुमार केंवट रहता है. इसके पिता मंगलू केंवट अपने बेटे की शादी करवाना चाहते हैं, उसी को लेकर वह रामकुमार को रोज काम पर जाने के लिए कहते थे. आज जब काम पर जाने के लिए पिता ने राजकुमार से टोका टाकी की तो वह नाराज हो गया और शराब के नशे में गांव के एक पेड़ पर चढ़ गया.
#Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में माता-पिता द्वारा बार-बार शादी के लिए दबाव बनाए जाने पर नाराज बेटा रात में पेड़ पर चढ़ गया. पुलिस के काफी मान मनौव्वल के बाद नीचे उतरा. युवक नशे में था.#JanjgirChampa pic.twitter.com/ICVBWld5Uu
— Amitesh Pandey (ABP News) (@amiteshtinku) March 11, 2023
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
इधर, इसकी जानकारी मिलने के बाद मूलमुला थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ रात करीब 7 बजे के आसपास मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखकर युवक पेड़ से उतरने से मना करता रहा. युवक का जवाब सुनकर थाना प्रभारी ने युवक को आश्वासन दिया और कहा कि अब तुम्हारे पिताजी काम करने के लिए नहीं बोलेंगे, जिसके बाद युवक को सकुशल पेड़ से उतारा गया.
अम्बिकापुर में भी पेड़ पर चढ़ा युवक, मांगने लगा शराब
सरगुजा जिले में भी इसी तरह का एक अनोखा मामला सामने आया, जहां एक युवक अम्बिकापुर के कंपनी बाजार स्थित एक पेड़ पर चढ़ गया और पैसे और शराब की मांग करने लगा. शराब और पैसा नहीं देने पर वह पेड़ से कूदने की धमकी देने लगा. हालांकि, बाद में गुटखा का लालच देकर उसे नीचे उतारा गया. लगभग छह घंटे तक युवक पेड़ पर ही चढ़ा रहा.
यह भी पढ़ें: