Surguja News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा (Surguja) जिले में बारिश और आकाशीय गर्जना (Lightning) के कारण विद्युत सब स्टेशन (Electricity Sub-Station) में खराबी आ गई है जिससे अम्बिकापुर (Ambikapur) शहर के तकिया और कतकालो फिल्टर प्लांट से पानी सप्लाई बाधित है. सप्लाई बाधित होने के कारण न तो टंकियां भर पाईं हैं और न लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जा सका है. वहीं, जब नगर निगम का टैंकर पानी की आपूर्ति के लिए पहुंचा तो वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. पानी की कमी के कारण शहर में हाहाकार मचा हुआ है.


पेयजल की व्यवस्था निर्बाध रूप से हो इसके लिए अम्बिकापुर नगर निगम ने करीब एक करोड़ रूपए की लागत से तीन उच्च क्षमता के जनरेटर खरीदा तो था लेकिन बीते डेढ़ महीने से इसका कोई इस्तेमाल नहीं हुआ और पानी की आपूर्ति बिजली पर ही निर्भर है. उधर, विद्युत विभाग के कार्यपालनक अभियंता (शहरी) एसपी कुमार ने बताया कि तड़के करीब 4 बजे तकिया सब स्टेशन के मुख्य पावर ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई. उन्होंने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में दो बॉक्स होते हैं, जिसमें एक बॉक्स इन्डीकेटर वायर होता है और दूसरा टेंपरेचर का. उन्होंने बताया कि टेंपरेचर वाले बॉक्स में ही स्पार्क के बाद आग  लग गई थी. यह जानकारी मिलते ही तत्काल विभाग का अमला सक्रिय हुआ और इसका मरम्मत किया गया.


जनरेटर को इंस्टॉल करने में लगी टीम
एसपी कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर और लाइन में जगह-जगह फाल्ट थे, जिन्हें ढूंढकर मरम्मत किया गया और सुबह लगभग 9.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल हुई. इसी प्रकार कतकालो में भी पावर सप्लाई प्रभावित हुआ था. नगर निगम के एमआईसी सदस्य और जल शाखा प्रभारी द्वितेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सोहगा इंटकवेल ,कतकालो और तकिया फिल्टर प्लांट के लिए हाई पावर जनरेटर खरीदा गया है. उन्होंने बताया कि यह जनरेटर काफी वजनीय है और इसे इंस्टॉल करने के लिए तकनीकी टीम लगी हुई है.  उन्होंने बताया कि जनरेटर इंस्टॉल करने का काम अंतिम चरण में है. एक सप्ताह के भीतर हर हाल में तीनों जनरेटर को शुरू कर दिया जाएगा जिससे पानी की आपूर्ति निर्बाध हो जाएगी. 


य़े भी पढ़ें- Chhattisgarh: वन विभाग ने की बड़ी कार्यवाही, अवैध लकड़ी समेत 85 लाख का माल जब्त