Chhattisgarh News: अंतिम संस्कार की तैयारी के बीच पुलिस ने महिला के शव को लिया कब्जे में, शरीर में चोट के निशान
छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर से लगे ग्राम कांतिप्रकाशपुर में पत्नी की संदिग्ध मौत होने के बाद पति गुपचुप तरीके से रविवार को शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था.
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर से लगे ग्राम कांतिप्रकाशपुर में पत्नी की संदिग्ध मौत होने के बाद पति गुपचुप तरीके से रविवार को शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था. तभी मृतिका के मायके पक्ष के द्वारा हत्या का संदेह जताते हुए पुलिस को सूचना दे दी गई और जब तक शव को मुक्तिधाम ले जाया जाता, तब तक पुलिस पहुंच गई.
इधर मृतिका का पति पुलिस को देख फरार हो गया. यह मामला मृतिका के पति के फरार हो जाने से और संदिग्ध हो गया है.
घर में विवाद और मारपीट की आवाज आने की जानकारी दी गई
पुलिस पूछताछ में पड़ोसियों के द्वारा शनिवार को उनके घर में विवाद और मारपीट की आवाज आने की जानकारी दी गई थी. जिससे पुलिस के द्वारा मायके पक्ष के आरोप के आधार पर पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. कोतवाली पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कांतिप्रकाशपुर निवासी आसना कुजूर पति जीनम कुजूर (36 वर्ष) की शनिवार को मौत हो गई थी और दूसरे दिन रविवार को पति के द्वारा शव के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी.
इसी बीच एक रिश्तेदार के द्वारा मृतिका के भाई प्रदीप तिर्की को उसकी बहन की मौत हो जाने की जानकारी दी गई. जिससे पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
शरीर पर चोट के निशान
मृतिका के मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि शव में जगह-जगह चोट के निशान हैं. पड़ोसियों के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि रात के समय विवाद हुआ था और मारपीट के साथ चीखने चिल्लाने की भी आवाज आ रही थी. जिससे आरोप लगाया गया कि संभवतः पति के द्वारा उसकी हत्या की गई है. परिजनों के द्वारा मामले की सुक्ष्म और निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की गई है.
फरार पति की हो रही तलाश
इस मामले में सीएसपी स्मृतिक राजनाला ने बताया कि पंचनामा के दौरान शरीर में चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की भी आशंका है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. परिजनों के अलावा पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई है. मृतिका का पति फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़े: 10 जुलाई तक चलाया जाएगा मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान , मलेरिया मुक्त की ओर बढ़ता एमसीबी जिला