अपनी कई मांगों को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसीजे) के कार्यकर्ताओं ने आज बस्तर में जोरदार प्रदर्शन किया. पार्टी प्रमुख अमित जोगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 16 सूत्रीय मांगो को लेकर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान पुलिस बल और जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई. बस्तर जिले से बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताआ पुलिस द्वारा बनाए गए बैरिकेट्स को तोड़कर कलेक्ट्रेट के दूसरे गेट तक पहुंच गए. इस दौरान अमित जोगी भी कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर डटे रहे.
जेसीसीजे के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी. इधर लंबे समय बाद छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी के इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिली. प्रदर्शन के दौरान कुछ कार्यकर्ता मौके पर घायल भी हुए. अमित जोगी दो दिवसीय बस्तर दौरे पर हैं. अमित जोगी कल पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.
क्या हैं मांगें?
अमित जोगी ने कहा कि बस्तर के कार्यकर्ताओं ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया है. इन मांगों में मुख्य रूप से जगदलपुर को उपराजधानी बनाए जाने के साथ ही जगदलपुर बस्तर संभाग से उप मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. इसके अलावा किसानों को 3200 रुपये प्रति क्विंटल धान के हिसाब से दिया जाए. हाई कोर्ट की खण्डपीठ खोली जाने की मांग, रेलवे जोन मुख्यालय बस्तर में खोले जाने की मांग के साथ ही बेमौसम बारिश के चलते किसानों के फसल को हुए नुकसान का मुआवजा देने के साथ ही खराब धान की खरीदी की मांग भी जनता कांग्रेस ने की है. जोगी ने आगे बताया कि डीएमएफटी और CSR मद बस्तर विकास की राशि जिले के निवासियों के आवश्यकताओं के प्राथमिकता के आधार पर खर्च करने और हर साल जनहित में राशि स्वीकृत आदेश ऑडिट रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग भी जनता कांग्रेस ने की है. बस्तर जिले और संभाग के अस्पतालों में लंबे समय से नए उपकरण की कमी को दूर करने और खाली पड़े पदों पर भर्ती की मांग भी की.
ये भी पढ़ें: