Chhattisgarh News: इंडोनेशिया में जुलाई महीने में होने वाली यूथ एशिया चैंपियनशिप (Youth Asia Championship) के लिए छत्तीसगढ़ के एथलीट अमित कुमार (Athlete Amit Kumar) का चयन हुआ है. अमित कुमार छत्तीसगढ़ के पहले एथलीट हैं जिनका चयन यूथ एशिया चैंपियनशिप के लिए हुआ है. असम के गुवाहाटी में आयोजित हुई 18वीं यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशीप प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की प्रथम खेल एकेडमी खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बहतराई में ट्रेनिंग ले रहे एथलीट अमित कुमार ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया और इसी के साथ उन्होंने यूथ एशिया चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया.
प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई करने वाले छत्तीसगढ़ के पहले एथिलीट
अमित कुमार ने 10 किलोमीटर पैदल चाल में यूथ एशिया चैम्पियनशिप, जो इण्डोनेशिया में जुलाई में होगी, के लिए भारतीय दल के कैम्प के लिए क्वालीफायर बेंच मार्क से पहले समय सीमा में पहुंचकर क्वालीफाई किया है. अमित कुमार में प्रतियोगिता में 10 कि.मी. की दूरी 44ः53.56 में तय की. अमित कुमार छत्तीसगढ़ के पहले एथलीट हैं जो इस प्रतियोगिता में क्वालीफाई हुए हैं.
छत्तीसगढ़ की पहली खेल अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे थे अमित
आपको बता दें कि बहतराई स्थित छत्तीसगढ़ की पहली खेल अकादमी में हॉकी, एथलेटिक्स और आर्चरी का आवासीय खेल प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहां पर लगभग 100 से ज्यादा महिला/पुरुष खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. यहां उच्च एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक, प्रशिक्षण के उच्च मानको कों संचालित करने वाली टीम की नियुक्ति की गई है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार कर रही अकादमी
एथलेटिक्स प्रशिक्षण के लिए के लिए कोच द्रोणाचार्य अवार्डी जे.एस भाटिया की निगरानी में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. खिलाड़ियों की परफार्मेंस पर मैनेजर लगातार ध्यान दे रहे हैं, उनकी फिटनेस, स्वास्थ्य, आहार पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है. खिलाड़ियों के प्रदर्शन और आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग लगातार काम कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: मुर्दा लोगों के नाम पर बंट रहा था राशन, डीलर-सरपंच का खेल, मंत्री ने दिए जांच के निर्देश