Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2024 में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को फिर से पीएम (PM) बनाने  का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए 2023 में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनानी होगी. गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनाने की बात कही. उन्होंने 2024 के आम चुनाव से पहले नक्सलवाद पर भी बयान दिया. कोरबा पहुंचे अमित शाह ने संबोधन की शुरुआत में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार का जिक्र किया. उन्होंने राजिम माता और कर्मा माता की प्रदेशवासियों को बधाई दी. अमित शाह ने कौशल्या माता मंदिर को याद करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं प्रभु श्रीराम के ननिहाल में आया हूं. इसलिए मैं अपना भाषण जय श्रीराम बोलकर शुरू करता हूं.


उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने की मांग अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में पूरी हुई. अलग राज्य की लड़ाई कांग्रेस के कारण रुकी हुई थी. प्रधानमंत्री बनने के बाद अटल की सरकार ने लोगों को अलग छत्तीसगढ़ राज्य की सौगात दी. अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ को गरीबी, भुखमरी, खस्ताहाल सड़कें, अंधेरा, बेरोजगारी और नक्सलवाद देने का काम कांग्रेस ने किया.




छत्तीसगढ़ दौरे पर गरजे अमित शाह


बीजेपी की सरकार 15 साल के अंदर छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य से विकसित राज्य की ओर ले गई. छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग और आदिवासी बाहुल्य प्रदेश है. कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की केवल बात करती है लेकिन पिछड़े वर्ग को उठाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. हमने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाने से लेकर वजीफा देने तक का काम इस वर्ग के लिए किया. हमने छत्तीसगढ़ के अंदर गांव-गांव में बिजली भेजने का काम किया. छत्तीसगढ़ की सड़कों के चुस्त-दुरुस्त किया, महिलाओं को मूलभूत सुविधाएं देने का काम बीजेपी ने किया. हम काम का रिपोर्ट लेकर चलते हैं. उन्होंने कांग्रेस से काम का हिसाब मांगा. 


अमित शाह ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र को नक्सलवाद से मुक्त कराने के कगार पर पहुंचे हैं. 2009 में देशभर में 2258 नक्सल घटनाएं हुई थीं. 2021 में घटते घटते 509 रह गई हैं. मैं आपको बताता हूं हमारा प्रयास रहेगा कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पूरा देश नक्सलवाद की चपेट से मुक्त हो जाए. हथियार उठानेवाले युवाओं को रोजगार दिया. उनके इलाके में टेलीफोन के टावर लगाए गए. स्कूल और सड़क की पहुंच बनाई गई. अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ धान और खनिज का भी कटोरा है.


विकास फंड का आपने क्या किया?


मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को जिला खनिज कोष (District Mineral Fund) में 9 हजार 200 करोड़ रुपए दिया. मैं पूछने आया हूं कि विकास फंड का आपने क्या किया? पिछड़ा वर्ग और आदिवासी समाज से पूछना चाहता हूं कि आपके क्षेत्र में काम हुए है या नहीं. मैं बताऊं पैसा कहां गया? आपके गांव में किसी कांग्रेसी का घर देखना. बघेल सरकार से पहले स्कूटी पर चलनेवाले ऑडी चलाते हैं. उसके घर के सामने ऑडी मिलेगी. टीन का मकान अब 3 माले का आरसीसी कंक्रीट वाला हो गया है.


बीजेपी सरकार बनाने का आह्वान


क्या कमाई हुई है? 9 हजार 234 करोड़ रुपए की भेंट चढ़ी है. इसका हिसाब किताब करेंगे. लोकतंत्र में हिसाब किताब कमल पर बटन दबाकर कर देना. जनता का पैसा लूट नहीं सकते हैं. हमारी सरकार पाई पाई का हिसाब मांगेगी. अमित शाह ने आगे सभा में कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास को बढ़ाना है तो दो इंजन लगाने पड़ेंगे. एक इंजन दिल्ली में मोदी के रूप में आपने लगा ही दिया है, अब छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी सरकार बना कर दूसरा इंजन लगा दीजिए.


विकास के रुके हुए काम सब पूरे हो जाएंगे. अमित शाह ने आगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा कि आपकी पार्टी ने ट्राइबल के लिए क्या किया? इसका हिसाब किताब आदिवासी मांग रहे हैं. कांग्रेस सरकार ने इतने वर्षों तक शासन किया मगर कोई जनजातीय भाई या बहन देश का राष्ट्रपति नहीं बन सका. नरेंद्र मोदी ने संथाल की गरीब बेटी द्रौपदी मुर्मू को महामहिम बनाया. गरीब आदिवासी की बेटी देश की राष्ट्रपति बनकर दुनिया में भारत की बात कर रही है.


Chhattisgarh: नारायणपुर पुलिस और समुदाय विशेष पर हमला करने वाले BJP नेता सहित 11 गिरफ्तार, SP ने जताई ये आशंका