(Source: Poll of Polls)
Amit Shah Bastar Visit: अमित शाह का बस्तर दौरा 24 मार्च को, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जवानों से भी करेंगे मुलाकात
Chhattisgarh: अमित शाह के दौरे को देखते हुए सीआरपीएफ हेड क्वार्टर करणपुर में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बीएसएफ एमबरियर विमान के जगदलपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग का ट्रायल भी कर लिया गया.
CRPF 84th Foundation Day In Bastar: देश के गृहमंत्री अमित शाह 24 मार्च को अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंच रहे हैं. गृहमंत्री के बस्तर दौरे को लेकर प्रोटोकॉल भी जारी कर दिया गया है. अपने तय कार्यक्रम के अनुसार 24 मार्च की शाम दिल्ली से विशेष विमान से बस्तर पहुंच कर गृहमंत्री जगदलपुर के करणपुर में स्थित सीआरपीएफ के हेड क्वार्टर में रुकेंगे और अगले दिन सुबह 25 मार्च को सीआरपीएफ के 84वां स्थापना दिवस पर करणपुर सीआरपीएफ हेड क्वार्टर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
अमित शाह के दौरे को देखते हुए सीआरपीएफ हेड क्वार्टर करणपुर में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इधर मंगलवार की सुबह बीएसएफ एमबरियर विमान ने भी जगदलपुर एयरपोर्ट में लैंडिंग का ट्रायल ले लिया है और रनवे को पूरी तरह से सही पाया है.
दो दिवसीय प्रवास पर गृहमंत्री पहुंच रहे बस्तर
बस्तर में तैनात सीआरपीएफ के आला अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बाद यह पहली बार है जब नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में सीआरपीएफ अपना 84 वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है और भव्य रूप से होने वाले इस कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री अमित शाह भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार 24 मार्च की शाम गृहमंत्री जगदलपुर पहुंचेंगे और जिसके बाद जगदलपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉटर से करणपुर में मौजूद सीआरपीएफ हेड क्वार्टर पहुंचेंगे और यहां पहुंचकर सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से मुलाकात करेंगे, साथ ही उनके साथ रात का डिनर भी करेंगे.
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर गृहमंत्री CRPF अधिकारियों और जवानों से चर्चा करेंगे. इसके बाद 25 मार्च को सुबह सीआरपीएफ अपना 84 वां स्थापना दिवस मनाएगी, लगभग 3 घंटों के इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ के एक हजार से ज्यादा जवान अपना करतब दिखाने के साथ परेड भी करेंगे, जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह जवानों और सीआरपीएफ के अधिकारियों को संबोधित करेंगे.
तीन घंटों के कार्यक्रम में सीआरपीएफ महिला कमांडोज़ के साथ ही बस्तर में तैनात सीआरपीएफ के जवान भी बस्तर में किस तरह से नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं इसका डेमो प्रदर्शन भी करेंगे. जिसके बाद गृहमंत्री 25 मार्च को सुबह साढ़े 11 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट से नागपुर के लिए रवाना होंगे.
CRPF के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले 23 मार्च को सीआरपीएफ के चीफ थाओसेन बस्तर पहुंचेंगे और कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे वहीं अभी से ही सीआरपीएफ के आईजी, डीआईजी और आला अधिकारियों ने करणपुर हेड क्वार्टर में पहुंचकर तैयारी शुरू कर दी है.
इधर अमित शाह के बस्तर दौरे को देखते हुए बस्तर पुलिस ने भी पूरे संभाग में अलर्ट जारी किया है और गृहमंत्री के बस्तर प्रवास के दौरान नक्सली बस्तर संभाग के किसी कोने में भी कोई वारदात को अंजाम न दे पाए इसके लिए लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी रखने की बात बस्तर के आईजी सुन्दरराज पी ने कही है.
इसे भी पढ़ें: