Chhattisgarh: गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में पर्चा जारी, नक्सलियों ने BJP और RSS पर लगाये ये आरोप
गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के प्रवक्ता अभय ने पर्चा जारी किया है. नक्सलियों ने बीजेपी और आरएसएस पर आरोप लगाए हैं.
नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के प्रवक्ता अभय ने देश के गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर प्रवास के दौरान करणपुर CRPF हेड क्वाटर में दिए गए बयान के विरोध में पर्चा जारी किया है. 'बस्तर में नक्सलवाद अंतिम चरण में है.' अमित शाह के इस बयान का खंडन करते हुए नक्सलियों ने इस बयान को जन आंदोलन और नक्सलियों के ऊपर बड़ी तेजी से दमन करने की घोषणा बताया है.
इस बयान के बाद ड्रोन और हवाई हमले तेज कर देने का आरोप लगाया है. नक्सलियों ने अपने पत्र में लिखा है 'हमारी दुश्मनी सीआरपीएफ से नहीं है बल्कि बीजेपी और आरएसएस है जो बड़ी संख्या में बस्तर में सैन्य बल तैनात कर बस्तर के आदिवासियों के जल ,जंगल, जमीन को अंबानी और अडानी को बेचना चाहती है.'
बता दें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 84वें स्थापना दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंचे देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि, 'पिछले कुछ सालों में बस्तर में नक्सली घटनाओं में काफी कमी आई है और इसमें सीआरपीएफ के जवानों का महत्वपूर्ण योगदान है. गृह मंत्री ने कहा कि माओवादी से लड़ते राज्य में 763 जवानों की शहादत हुई है, लेकिन इन जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं गई. नक्सलियों के कोर इलाके में घुसकर सीआरपीएफ के जवान नए कैम्प स्थापित करने के साथ-साथ नक्सलियों को खदेड़ने में भी जवानों ने सफलता हासिल की है.'
अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे देश में सीआरपीएफ आंतरिक सुरक्षा और जनता की सेवा के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. जगदलपुर के करणपुर में स्थित सीआरपीएफ के हेड क्वार्टर में आयोजित 84वें स्थापना दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह ने परेड की सलामी ली.
ये भी पढ़ें: Kawardha Accident News: दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर, दो लोगों की गई जान, ट्रक के परखच्चे उड़े