Chhattisgarh Election 2023 News: विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह शनिवार (2 सितंबर) को राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ 'आरोप पत्र' जारी किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की अगुवाई वाली प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला. छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा, छत्तीसगढ़ को संवारने का काम रमन सिंह सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि रमन सिंह ने आदिवासी समुदाय को 32 फीसदी आरक्षण देने का काम किया. 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'दिल्ली का दरबार' प्रदेश के लिए कुछ नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं हो रहा है, बल्कि ये प्रदेश के लोगों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भी होगा. अमित शाह ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाता हुए कहा, इस चुनाव में जनता को ये तय करना है कि वे सीएम भूपेश बघेल की भ्रष्ट सरकार को एक और मौका देना चाहते हैं या विकास के लिए तत्पर रहने वाली बीजेपी की सरकार चुनना चाहते हैं. उन्होंने गांधी परिवार का नाम लिये बगैर कहा, 'दिल्ली का दरबार' छत्तीसगढ़ के लिए कुछ भला नहीं कर सकती है. यह सिर्फ बीजेपी कर सकती है और प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिला सकती है. 


अमित शाह ने कांग्रेस सरकार को बताया 'चावल चोर'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सवाल करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मैं अपने आदिवासी भाईयों को बताना चाहता हूं कि हमने छत्तीसगढ़ को बनाया और संवारा है. राहुल बाबा आपने आदिवासियों के लिए क्या किया? ये भी बता दीजिए. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने 2 फीसदी ब्याज पर किसानों को लोन दिया. इसके अलावा पूर्ववर्ती रमन सिंह सरकार ने हर घर में चावल भेजने की शुरुआत की. अमित शाह ने प्रदेश सरकार पर चावल चुराने का आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस की सरकार ने आदिवासियों का चावल चुराया है, इसलिए उठा कर फेंक दो चावल चोर सरकार को. 


दिल्ली का नहीं बनने देंगे एटीएम- अमित शाह
गृह मंत्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल है. हम इसे दिल्ली का एटीएम नहीं बनने देंगे. बीजेपी सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि, उनकी सरकार ने जनजाति स्वतंत्रता सेनानियों का मूर्ति बनवाए, इसके अलावा आदिवासी को राष्ट्रपति बनाने का काम पीएम मोदी ने किया है. केंद्र द्वारा दिये जा रहे फंड को लेकर उन्होंने कहा, आदिवासियों के लिए पहले 24 हजार करोड़ की फंडिंग होती थी. मोदी सरकार ने इसे बढ़ाकर 1 लाख 19 हजार करोड़ रुपये कर दिए हैं. शाह ने प्रदेश की बघेल सरकार पर जबानी हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस की नजर आदिवासियों की जमीन पर है और भूपेश बघेल सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: रायपुर में अमित शाह ने जारी किया 'आरोप पत्र', कांग्रेस को दी ये बड़ी चेतावनी