'वर्षों से आतंकवाद और नक्सलवाद का पोषण कर रही कांग्रेस', छत्तीसगढ़ में अमित शाह का बड़ा हमला
Korba Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए अमित शाह छत्तीसगढ़ के कोरबा पहुंचे. उन्होंने राम मंदिर और नक्सलवाद के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा.
!['वर्षों से आतंकवाद और नक्सलवाद का पोषण कर रही कांग्रेस', छत्तीसगढ़ में अमित शाह का बड़ा हमला Amit shah Targets Bhupesh Baghel and congress for naxalism Korba Lok Sabha Election ann 'वर्षों से आतंकवाद और नक्सलवाद का पोषण कर रही कांग्रेस', छत्तीसगढ़ में अमित शाह का बड़ा हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/233bccb980d08ae4621accb2227f40fd1714569442280694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amit Shah Targets Bhupesh Baghel In Korba: लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए आज केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के कोरबा के कटघोरा पहुंचे. कोरबा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय के लिए एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे शाह ने ख़ासकर राम मंदिर और नक्सलवाद के मुद्दे पर कांग्रेस के खिलाफ गरजे.
आरक्षण के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि आरक्षण हटाया है और ना हटेगा. गृहमंत्री के इस दौरे को देखते हुए कोरबा और कोरबा के आने जाने वाले रास्ते में करीब 850 की संख्या में बल की तैनाती की गई थी.
कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए सालों तक नक्सलवाद और आतंकवाद का पालन-पोषण किया। लेकिन मोदी सरकार में नक्सलवाद को जाना ही होगा। pic.twitter.com/41qN9SM3CV
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 1, 2024
नक्सलवाद पर बोले शाह
छत्तीसगढ़ के कोरबा में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने नक्सलवाद को चुनावी हथियार बनाया. उन्होंने पूर्व की भूपेश बघेल सरकार को घेरते हुए कहा उस सरकार ने नक्सलवाद को बढ़ावा दिया है. अब नक्सलवाद को समाप्त करना है. शाह ने आगे कहा कि प्रदेश में विष्णु देव साय की सरकार आई है तो नक्सलियों के खिलाफ एक्शन शुरू हुआ.
'फेक एनकाउंटर बता कर राजनीति करने का प्रयास'
अमित शाह ने कहा ''गृह मंत्री विजय शर्मा की अगुवाई में बनाई गई रणनीति के तहत सरकार बनने के बाद से अब तक 95 से अधिक नक्सलियों का सफाया हो चुका है और हमारे भूपेश काका (पूर्व सीएम भूपेश बघेल) इस सफाया को फेंक एनकाउंटर बता कर राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं. अमित शाह ने नक्सलवाद के मुद्दे पर आगे बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के साथ झारखंड , बिहार , तेलंगाना, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया है.
केन्द्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा कि पीएम मोदी तीसरी बार आपके जीताने के बाद नक्सलवाद को समाप्त करेंगे. ये गारंटी हमारी है. हालांकि नक्सलवाद पर कांग्रेस के खिलाफ शाह ने आरोप लगाते हुए कहा ''चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस वर्षों से देश में आतंकवाद और नक्सलवाद का पोषण कर रही है.''
राम मंदिर पर क्या कहा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने
राम मंदिर और भगवान श्रीरामचंद्र जी पर बोलते हुए सबसे पहले अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रभु राम का ननिहाल है. छत्तीसगढ़ वालों ने 11 में से 9 सीट देकर मोदी जी को दूसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाया और मोदी जी ने पांच साल में ही केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया, और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्रीराम कर दिया. वहीं इस मामले में कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस 70 साल से मामले को लटका रही थी, लटका रही थी और लोगों को भटका रही थी.
साथ ही उन्होंने कहा कि 500 साल बाद हमने सूर्य तिलक देखा. कांग्रेस नेताओं को हमने प्राण प्रतिष्ठा पर निमंत्रण देकर बुलाया, लेकिन उन्होंने आने से इंकार कर दिया. इसलिए अब कांग्रेस के लोग वोट मांगने आए , तो उनसे पूछना किस मुंह से वोट मांगने आए हो.
ये भी पढ़ें: इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापसी पर सचिन पायलट बोले, 'पिछले पांच बार से BJP...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)