Durg News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले(Durg District) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. 22 जून को पंडित रविशंकर स्टेडियम(Pandit Ravi Shankar Stadium) में केंद्रीय गृह मंत्री उन लाभार्थियों को संबोधित करेंगे जिन्हें केंद्र सरकार की जनकल्याण योजनाओं का लाभ मिल रहा है. कार्यक्रम में 50 हजार लोगों के आने की संभावना है. लिहाजा भीषण गर्मी में लोगों को बैठने की बेहतर व्यवस्था हो सके इसलिए प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता लगातार आयोजन स्थल का जायजा ले रहे हैं तो वहीं जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा, यातायात और पार्किंग व्यवस्था को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. लिहाजा स्टेडियम में एक बड़ा डोम शेड बनाए जा रहा है. जिसमें करीब 50 हजार लोग एक साथ बैठकर अमित शाह के संबोधन को सुन सकेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी के बड़े नेताओं के द्वारा आयोजन स्थल का लगातार जायजा भी लिया जा रहा है. अमित शाह दुर्ग संभाग के 20 विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल और बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करेंगे. 



 

सुरक्षा व्यवस्था पूरा करने का प्रशासन कर रहा दावा

दुर्ग के एसपी शलभ सिन्हा ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि करीब 550 की संख्या में फोर्स लगाया गया है. जिसमें मार्ग, कार्यक्रम स्थल  पर पुलिस के जवान और अधिकारी तैनात रहेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री के सुरक्षा प्रभारी के मार्गदर्शन में ये सब व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा पार्किंग व्यवस्था, वीआईपी पार्किंग और रूट चार्ट भी तैयार किया जा रहा है ताकि वीआईपी मूवमेंट के दौरान आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. बीजेपी छत्तीसगढ़ में सत्ता पाने को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.  22 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दुर्ग से चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं. कार्यक्रम के जरिए केंद्र की योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों को साधने की कोशिश भी करेंगे.