Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में चुनावी(Chhattisgarh Election) हवाएं तेज हो गई है. बीजेपी (BJP) के केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है. 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रायपुर आ रहे है. इसके अलावा कई और बीजेपी के केंद्रीय नेता छत्तीसगढ़ आने वाले है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 22 जून के बाद फिर से बुधवार (5 July) को फिर से रायपुर आ रहे है. बीजेपी की चुनावी एक्टिविटी को देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी हर हाल में छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतने के मूड में है.


पीएम मोदी से पहले अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा
दरअसल 5 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर आ रहे है. अमित शाह छत्तीसगढ़ बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ चुनावी रणनीति के लिए गुप्त मीटिंग कर सकते है. क्योंकि अमित शाह का कोई आम सभा जैसा कार्यक्रम नहीं रखा गया है. केवल चुनाव के सिलसिले में गुप्त मीटिंग होने की जानकारी है. इस मीटिंग को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने दो लाइन का बयान देकर उनके दौरे को संगठन का रूटीन दौरा बता रहे है. लेकिन 13 दिन पहले यानी 22 जून को अमित शाह दुर्ग में आम सभा को संबोधित करके गए है. इसके बाद अब फिर से 5 जुलाई की शाम अमित शाह रायपुर आ रहे है. इसके पीछे कयास लगाए जा रहे है की छत्तीसगढ़ की चुनावी रणनीति को लेकर बड़ी मीटिंग रायपुर में हो सकती है.


अमित शाह के दौरे को प्रभारी ने बताया रूटीन दौरा 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बीजेपी की तैयारी तेजी से चल रहा है. रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में 7 जुलाई को पीएम मोदी की सभा होगी. इसकी तैयारियों को देखने के लिए मंगलवार (24 जुलाई) को बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर रायपुर पहुंचे है. इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट में केंद्रीय नेताओं के दौरे को लेकर ओम माथुर ने कहा कि चुनावी दौर शुरू हो गया है, बूथ स्तर तक कार्यक्रम किए जा रहे हैं. अमित शाह, जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री लगातार दौरा होगा. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर ओम माथुर ने कहा कि रूटीन वाला प्रोग्राम है. संगठन रुप से दौरे पर आ रहे हैं. इसमें अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर कांग्रेस की तरफ से उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि लोकतंत्र में हर नेता को अपना बात रखने का अधिकार है. प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो उनसे भी अपेक्षा है कोई गलत बात नहीं है.


'BJP नेता सरकारी मंच का दुरुपयोग कर रहे है'
इससे पहले छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने केंद्रीय नेताओं के दौरे पर बड़ा बयान दिया है. सिंहदेव ने मंगलवार को रायपुर में कहा कि बीजेपी नेता सरकारी मंच का दुरुपयोग करके चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. जो अनैतिक है, अनुचित है. साढ़े 4 साल से बीजेपी के लोग नहीं दिखे अब जनता के बीच आ रहे. अपना विश्वास लोगों में जताना चाहेंगे. लेकिन इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. पीएम मोदी को लेकर डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने कहा कि पीएम मोदी के मन की बात और बाकी बातें हम रोज सुनते हैं.लेकिन कुछ और कहना बाकी होगा तो वे आकर कहेंगे.


इस महीने कई केंद्रीय मंत्रियों का होगा छत्तीसगढ़ दौरा
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मुश्किल से 4 महीने का समय बचा है. इस लिए सभी राजनीतिक पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगे है. इसी बीच बीजेपी के केंद्रीय नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ में दौरा हो रहा है. 22 जून को अमित शाह, 30 जून को जेपी नड्डा 1 जुलाई को राजनाथ सिंह इसके बाद अब फिर से 5 जुलाई को फिर से अमित शाह और 7 जुलाई को पीएम मोदी रायपुर आ रहे है. इसके अलावा कई और केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ में दौरा होने वाला है. हालांकि इनके प्रोटोकॉल अब तक जारी नहीं हुआ है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 6 जुलाई को कैबिनेट की बैठक, डिप्टी CM टीएस सिंह देव ने दिया ये बड़ा संकेत