'सरेंडर कर दो वरना दो साल में उखाड़ फेंकेंगे', कांकेर में नक्सलियों को अमित शाह की दो टूक
Chhattisgarh Lok Sabha Election: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद समाप्त होने की कगार पर है. उन्होंने नक्सलियों को दो साल का समय दिया.
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान वाली सीटों में महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव शामिल हैं. चुनाव प्रचार के लिए बचे दो दिनों में बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने तीनों लोकसभा सीट पर चुनावी सभा को संबोधित किया. कांकेर में चुनावी मंच से अमित शाह माओवादियों पर जमकर बरसे. उन्होंने बस्तर से दो साल में नक्सलवाद खत्म करने का वादा किया.
नक्सल गढ़ में अमित शाह की दो टूक
अमित शाह ने कांकेर की जनता से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांगे. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के कारण विकास से अछूते गांवों पर फोकस किया जायेगा. अमित शाह ने मंच से नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि "सरेंडर कर दो, वरना दो साल में उखाड़ फेंकेंगे." गृहमंत्री अमित शाह तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12:30 बजे कांकेर पहुंचे. कांकेर पहुंचने के बाद नरहरपुर स्कूल मैदान में उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया.
बीजेपी सरकार की गिनाई उपलब्धियां
अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद समाप्त होने की कगार पर है. बीते 4 महीनो में सुरक्षा बलों ने 80 नक्सलियों को मार गिराया गया है. 123 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है और 250 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पिछले 5 साल में नहीं कर पाई, विष्णुदेव साय की सरकार ने 4 महीनों में कर दिखाया. इसलिए एक बार फिर से मोदी जी को पीएम बना दो, नक्सलवाद उखाड़ कर फेंक देंगे." उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के रहते छत्तीसगढ़ में विकास नहीं पहुंच सकता. आप नक्सलियों को समझाएं की सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ जाएं, वरना दो साल में नक्सलवाद को उखाड़ कर फेंक देंगे.
अमित शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "10 साल तक केंद्र में रहने वाली कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों के विकास के लिए छत्तीसगढ़ को केवल 77 हजार करोड़ का ही बजट दिया, जबकि मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 3 लाख 20 हजार करोड़ छत्तीसगढ़ को भेजा." अमित शाह ने कांकेर की जनता से बीजेपी प्रत्याशी को जिताने और तीसरी बार देश में मोदी सरकार बनाने की अपील की.
कोरिया में कलेक्टर का आदेश भी बेअसर? ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर पर एक्शन नहीं होने से लोग नाराज