Chhattisgarh BJP Parivartan Yatra: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीख के एलान से पहले बीजेपी ने चुनावी रोड मैप तैयार कर लिया है. इसका आगाज मंगलवार (12 सितंबर) से दंतेवाड़ा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इसके बाद बीजेपी पूरे प्रदेश 'परिवर्तन यात्रा' शुरू करेगी. इस यात्रा के लिए बीजेपी ने हाईटेक बस तैयार करवाया है. इस बच की पूजा अर्चना कर रायपुर के बीजेपी मुख्यालय से प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने दंतेवाड़ा के लिए रवाना कर दिया है. इसी बस से मंगलवार को अमित शाह चुनावी बिगुल फूंकेंगे. आईये जानते हैं बस की खासियत


दरअसल, सोमवार (11 सितंबर) सुबह बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी के परिवर्तन यात्रा के लिए बस और कारों के जत्थे को रवाना किया गया है. इस जत्थे में 2 बस, 8 कार, एक साउंड सिस्टम वाली गाड़ी शामिल है. बीजेपी इसे परिवर्तन यात्रा का रथ कह रही है. बीजेपी का रथ आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस है. रथ की छत पर मंच की व्यवस्था की गई है. इस मंच पर पहुंचने के लिए ऑटोमेटिक सीढ़ी की व्यवस्था है यानि हाइड्रोलिक सिस्टम के तहत बस के ऊपर पहुंचा जा सकेगा. इसके अलावा बस के अंदर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखने के लिए टीवी स्क्रीन लगाया गया है. इससे बस के चारों तरफ का व्यू बस के अंदर से देखा जा सकता है.


बस पर बनी है इन नेताओं की फोटो


बीजेपी के इस यात्रा बस को भगवा रंग में सजाया गया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है. साथ-साथ छत्तीसगढ़ महतारी की बड़ी तस्वीर लगाइए गई. इसके अलावा सबसे खास तस्वीर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की है, ये एक पारदर्शी तस्वीर है. बताया जा रहा है कि इस बार बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर भी वोट मांगा जायेगा. इन दो दिग्गज नेताओं के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रमन सिंह, अरुण साव, रेणुका सिंह, सरोज पांडे, नारायण चंदेल और लता उसेंडी की तस्वीर भी लगाई गई है. बस में पार्टी की चुनावी थीम सॉन्ग 'अउ नई सहिबो, बदल के रहिबो' को बीजेपी के परिवर्तन यात्रा में चलाया जाएगा.


प्रदेश प्रभारी ने यात्रा को लेकर क्या कहा?


बीजेपी के परिवर्तन रथ को लेकर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि बीजेपी पिछले एक साल से 90 सीटों को टारगेट कर अपना कार्यक्रम चला रही थी. इसके लिए बीजेपी राजनीतिक और तकनीकी पहलुओं पर काम कर रही है, लेकिन अब 12 सितंबर और 15 सितंबर को दो संकल्प यात्रा निकाल जायेगा. 12 सितंबर से दंतेवाड़ा और 15 सितंबर को जशपुर से परिवर्तन यात्रा शुरू होगी. इसमें पीएम मोदी के योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए लाभर्थियों से मीटिंग की जायेगी. इसके अलावा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए माथुर ने कहा कि इस सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है. निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ एक नया इतिहास लिखने जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: धान खरीद में बायोमेट्रिक सिस्टम की अनिवार्यता पर रोक के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र, बताई ये परेशानी