Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आयोजित  बस्तर ओलंपिकं के समापन समारोह में शामिल होने 15 दिसंबर को  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर पहुंच रहे हैं. गृहमंत्री के प्रवास को लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शनिवार जगदलपुर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेने के साथ संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ किया.


 डिप्टी सीएम ने बताया कि 15 दिसंबर को बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में अमित शाह रविवार को  दोपहर 2.30 बजे शामिल होंगे. इसके बाद नक्सलियों की IED ब्लास्ट की चपेट में आकर दिव्यांग हुए लोगों से उनकी मुलाकात होगी. ऐसे दिव्यागों के लिए भी पैरा ओलंपिक की शुरुआत की जा रही है. इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह फोर्स के उन कमांडर्स से भी मिलेंगे जिन्होंने नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में बेहतर कार्य किया है.


अमित शाह अपने प्रवास के दौरान रात्रि विश्राम जगदलपुर में ही करेंगे और 16 दिसंबर की सुबह अमित शाह जगदलपुर की अमर वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. इसके अलावा अमित शाह नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मौजूद एक पुलिस कैंप का दौरा भी करेंगे और यहां जवानों से मुलाकात भी करेंगे.


डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह नक्सली मोर्चे पर तैनात जवानों का हौसला अफ़जाई करने बस्तर पहुंच रहे हैं. इसके अलावा सरेंडर कर चुके नक्सलियों से भी गृहमंत्री मुलाकात करेंगे. बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने में अमित शाह का यह दो दिवसीय दौरा काफी महत्वपूर्ण है.


खासकर नक्सली संगठन को छोड़कर मुख्य धारा में लौटे सरेंडर नक्सली पहली बार अमित शाह के सामने इस ओलंपिक में अपने खेल का हुनर दिखाएंगे और विजेता प्रतिभागियों को गृहमंत्री पुरस्कार भी वितरण करेंगे. इधर अमित शाह के प्रवास के तैयारियों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ वन मंत्री केदार कश्यप और खेल मंत्री टंकराम वर्मा भी बस्तर पहुंचे हुए हैं.


निर्दोष  लोगों की नक्सली कर रहे हत्या


डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जगदलपुर शहर के इंदिरा प्रियदर्शनीय स्टेडियम में चल रहे बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ करने के साथ अमित शाह के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इसके अलावा बस्तर संभाग के अलग-अलग नक्सल प्रभावित जिलों में लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं को नक्सलियों के द्वारा निशाना बनाने को लेकर बयान देते हुए कहा कि नक्सली निर्दोष लोगों की लगातार हत्या कर रहे हैं. खुद नक्सली के बच्चे विदेशो में पढ़ते हैं और यहां स्कूलों को तोड़ा जाता है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों का कैसा आंदोलन है जिसमें निर्दोष लोगों को मारा जा रहा है,ये सरासर गलत है.