Election 2023: छत्तीसगढ़ में चुनावी साल होने की वजह से इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने जो बजट पेश किया है उसे लोग चुनावी बजट भी कह रहे हैं. लंबे समय से हड़ताल पर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए इस बजट में विशेष ध्यान रखा गया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं. छत्तीसगढ़ में 46660 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि की गई है. जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी हड़ताल खत्म कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जताया आभार
बजट पेश होने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर स्थित सेंट्रल हॉल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर बजट में उनका मानदेय बढ़ाये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया. बजट में मानदेय बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार जताने बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका विधानसभा पहुंची. महिलाओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने से आज प्रदेश भर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं में खुशी की लहर है.
सीएम ने डबल किया कार्यकर्ताओं का मानदेय
साल 2023-24 के बजट की घोषणा के अनुसार, महिलाओं और बच्चों के पोषण एवं टीकाकरण के लिए प्रदेश भर में संचालित 46 हजार 660 आगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली मासिक मानदेय की राशि 06 हजार 500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रति माह करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है. इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 03 हजार 250 रुपये से बढ़ाकर 05 हजार रुपये प्रति माह करने और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 04 हजार 500 रुपये से बढ़ाकर 07 हजार 500 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की है.
आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा
बहरहाल चुनावी साल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बतौर वित्त मंत्री अपना आखिरी बजट पेश किया है. इस बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की गई है. साथ ही महिलाओं काफी इस बजट में ध्यान रखा गया है. इस साल चुनाव होने वाले हैं ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि इस बजट का असर इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कितना रहेगा. क्या इस बजट का फायदा कांग्रेस को मिल पाएगा या फिर जनता इस बजट को नकारते हुए किसी अन्य पार्टी कि सरकार छत्तीसगढ़ में बनाती है. यह तो विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद ही पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें :-
Chhattisgarh Budget: छत्तीसगढ़ के बजट में कृषि पर विशेष फोकस, जानिए कहां-कहां कितनी रकम होगी खर्च