Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले का पिहरीद गांव एक बार सुर्खियों में आ गया है. यह वही गांव है जहां पिछले महीने 10 साल का राहुल साहू खेलते खेलते खुले बोरवेल में 60 फीट नीचे गिर गया था. जिसे 105 घंटे तक रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया था. वहीं अब इस गांव में फिर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां खेत में जमीन के अंदर से गैस निकल रही है. यह घटना पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बन गया है. जमीन में एक छोटा सा छेद बन गया है जिसमें से लगातार हवा बाहर आ रही है. गांव के लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं. मामले की जानकारी के बाद प्रशासन ने खेत में बैरिकेडिंग कराकर माइनिंग विभाग को जांच के निर्देश दिए हैं.


खेत में पानी का फव्वारा 


मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव के किसान लक्ष्मी नारायण जाटवर मंगलवार की सुबह खेती किसानी के काम से सरपत खार स्थित अपने खेत पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि खेत में पानी का फव्वारा फूट रहा है. उनका पूरा खेत पानी से भर गया था. इस पर उन्होंने फावड़े से मिट्टी हटाई. मिट्टी हटाते ही तेज आवाज से गैस निकलने लगी. आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान भी वहां जमा हो गए. हालांकि, जहां से गैस निकल रहा है वहां कोई हादसा नहीं हुआ. प्रशासन ने जानकारी के बाद उस जगह को जांच के लिए अपने अंडर में ले लिया है.


चमत्कार मान रहे ग्रामीण


इस घटना को पिहरीद के ग्रामीण चमत्कार मान रहे हैं. एक ग्रामीण ने बताया कि सीपतखार में किसान खलिहान देखने गया था जहां जमीन से ऑटोमैटिक पानी का उपका मिल रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर गांव के कई लोग मौके पर पहुंच गए, और इस घटना को देखा. हालांकि कुछ देर बाद पानी निकलना बंद हो गया. लेकिन उस छेद से हवा लगातार बाहर आ रहा है. जिसमें एक फूल डालने का कोशिश किया गया लेकिन फूल हवा की वजह से नीचे नहीं जाकर बाहर निकल जा रहा है. 


खेत में बैरिकेडिंग के निर्देश


सक्ती एसडीएम रैना जमील ने बताया कि उन्हें कुछ देर पहले ही सूचना मिली है. गैस जहरीली भी हो सकती है. इसको देखते हुए माइनिंग विभाग को मौके पर जाकर जांच के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मालखरौदा तहसीलदार को भी खेत में आसपास बैरिकेडिंग के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोई खतरा ना रहे. जांच के बाद ही पता चलेगा कि वहां से किस तरह की गैस बाहर आ रही है.


ये भी पढ़ेंः


Korba News: कोरबा में आकाशीय बिजली ने ले ली मामा-भांजे की जान, इस वजह से घर से निकले थे दोनों


Durg News: खुर्सीपार में चार मरीजों में पीलिया की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप