Chhattisgarh Body Building Championship: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर (Jagdalpur) में शिक्षा विभाग में पदस्थ एक लिपिक (बाबू) ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सीएम ट्रॉफी जीतकर बस्तर (Bastar) संभाग का नाम रौशन किया है. दरअसल कुछ दिनों पहले दुर्ग जिले में हुई छत्तीसगढ़ ओपन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता हुई थी. इसमें अंकित बिश्वास ने 75 किलोग्राम  श्रेणी में मिस्टर छत्तीसगढ़ फिजिक का खिताब जीतकर पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया.


वो मिस्टर छत्तीसगढ़ फिजिक का खिताब जीतने वाले बस्तर संभाग के पहले बॉडी बिल्डर बनें. इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. सभी को मात देकर पहले स्थान पर कोरबा के प्रतिभागी ने और दूसरे स्थान पर जगदलपुर शहर के प्रतिभागी अंकित बिश्वास ने बाजी मारी है.


अंकित विश्वास ने जीता खिताब


सबसे पिछड़ा क्षेत्र कहे जाने वाले बस्तर के युवाओं में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. शिक्षा और खेल के क्षेत्र में लगातार यहां के युवा बस्तर और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं.  कुछ दिन पहले भिलाई के कुम्हारी में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य ओपन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अंकित बिश्वास ने मिस्टर छत्तीसगढ़ सीएम ट्रॉफी  फिजिक का किताब जीतकर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया. 


इस तरह की प्रतियोगिता की तैयारी


अंकित ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से लगभग 300 प्रतिभागी पहुंचे हुए थे. इस प्रतियोगिता के लिए वो लंबे समय से तैयारी कर रहे थे. वो हर दिन सुबह लगभग डेढ़ घंटे और शाम को 1 घंटे का वर्कआउट करके इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे. आखिरकार उन्होंने इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर  बाजी मारी और सीएम ट्रॉफी अपने नाम कर लिया.


 उन्होंने कहा कि फिलहाल अब वो 15 और 16 अप्रैल को उत्तराखंड के नैनीताल में आयोजित होने वाले मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहे हैं. बता दें हाल ही में अबूझमाड़ के एक 12 साल के युवा ने राष्ट्रीय मलखम्भ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर नारायणपुर और प्रदेश का नाम रोशन किया  था.