Chhattisgarh: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में कोरोना के बाद पहली बार ऑफलाइन वार्षिक परीक्षा, 14 मार्च से Exam शुरू
Ambikapur News: पिछले तीन वर्ष से ऑनलाइन परीक्षा के कारण विश्वविद्यालय को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ रही थी. लेकिन इस वर्ष से फिर विद्यार्थी और विषय अनुसार प्रश्न पत्र की उपलब्धता सुनिश्चित करानी है
Chhattisgarh Exam News: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अम्बिकापुर की वार्षिक परीक्षा 14 मार्च से शुरू होगी. इस बार 52 परीक्षा केंद्रों में 35 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें नियमित और स्वाध्यायी दोनों परीक्षार्थी शामिल हैं. तीन पालियों में होने वाली परीक्षा में पहली बार सर्वाधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इसके पहले तक 65 से 30 हजार परीक्षार्थी ही शामिल होते थे. कोरोना काल के बाद पहली बार हो रही ऑफलाइन परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है.
केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति के साथ समय पर प्रश्न पत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का काम भी पूरा कर लिया गया है. विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा निरीक्षण दल का गठन कर व्यवस्थित व शांतिपूर्वक ढंग से परीक्षा संपादित करने जरूरी निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
बता दें कि पिछले तीन वर्ष से ऑनलाइन परीक्षा के कारण विश्वविद्यालय को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ रही थी. वेबसाइट पर प्रश्न पत्र अपलोड करने का काम किया जा रहा था लेकिन इस वर्ष से फिर विद्यार्थी और विषय अनुसार प्रश्न पत्र की उपलब्धता भौतिक रूप से सुनिश्चित करानी है. विश्वविद्यालय का कार्य क्षेत्र संपूर्ण सरगुजा संभाग है. कई केंद्र अम्बिकापुर से दूर हैं.
इन केंद्रों पर समय से प्रश्न पत्र पहुंचाना आसान नहीं है. पूर्व के वर्षों में परीक्षा में अव्यवस्था भी देखी जा चुकी है. केंद्रों तक प्रश्न पत्र नहीं पहुंचने के कारण विद्यार्थियों को प्रतीक्षा भी करनी पड़ चुकी है इसलिए इस बार पहले से ही सारी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या अंतिम समय में सामने न आ सके.
पहली बार अम्बिकापुर पीजी कालेज में स्वाध्यायी परीक्षार्थी नहीं
अम्बिकापुर का राजीव गांधी शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जिले का अग्रणी कालेज है. पूर्व के वर्षों में यहां संभागभर से स्वाध्यायी परीक्षार्थी शामिल होते थे लेकिन पहली बार यहां स्वाध्यायी परीक्षार्थी शामिल नहीं होंगे. यहां स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर दोनों पाठ्यक्रम स्वशासी प्रणाली से संचालित है. इस कालेज में नई शिक्षा नीति भी लागू हो गई है जिस कारण सेमेस्टर प्रणाली पर यहां की परीक्षाएं होंगी. विवि के मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए यह महाविद्यालय सिर्फ स्नातक अंतिम वर्ष के नियमित विद्यार्थियों का केंद्र होगा. अगले वर्ष से यह व्यवस्था भी समाप्त हो जाएगी. कालेज में अध्ययनरत विद्यार्थी ही अब यहां स्वशासी प्रणाली पर होने वाली परीक्षाओं में शामिल होंगे.
मई के पहले सप्ताह में समाप्त हो जाएगी परीक्षा
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा इस वर्ष मई के पहले सप्ताह में ही समाप्त हो जाएगी. ज्यादातर कक्षाओं की परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ही समाप्त होगी. स्नातकोत्तर के कुछ विषयों की परीक्षाएं मई के पहले सप्ताह में होंगी.
विश्वविद्यालय प्रबंधन का प्रयास है कि समय पर परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी तेजी से पूर्ण कराया जाए ताकि परीक्षा परिणाम घोषित करने में विलंब न हो. परीक्षा मई के पहले सप्ताह में संपन्न हो जाने से परिणाम भी जल्दी घोषित हो सकेंगे, इससे नए सत्र की शुरुआत भी समय से कर दी जा सके. परीक्षा विलंब से समाप्त होने की स्थिति में परिणाम भी देरी से समाप्त होने के कारण अकादमिक सत्र आरंभ करने में भी विलंब होता है. जिससे समय पर पाठ्यक्रम पूर्ण करने में दिक्कत होती है.
प्रायोगिक परीक्षाएं अंतिम दौर में
सैद्धांतिक परीक्षा आरंभ होने से पहले सभी केंद्रों में प्रायोगिक परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह से ही आरंभ कर दी गई थी. प्रायोगिक परीक्षाएं भी अब अंतिम दौरे पर हैं. प्रायोगिक परीक्षाओं के संपन्न होने के बाद मुख्य परीक्षा आरंभ हो जाएगी. विश्वविद्यालय द्वारा जो समय सारणी घोषित की गई है उसके तहत तीन पाली में परीक्षा होगी. पहली पाली में सुबह सातबजे से 10 बजे तक, द्वितीय पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक तथा अंतिम पाली में दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक परीक्षाएं होंगी. सभी केंद्रों को परीक्षार्थियों की सुविधाओं का ध्यान रखने का भी निर्देश दिया गया है ताकि अंतिम पाली की स्थिति में बिजली बाधा की स्थिति उत्पन्न होने पर विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.
इसे भी पढ़ें: