Amit Shah Bastar Visit: देश के गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर प्रवास के पहले ही बस्तर संभाग में नक्सली जमकर उत्पात मचा रहे हैं. बीते मंगलवार को बीजापुर इलाके में तीन वाहनों में आगजनी की घटना, नारायणपुर में मुख्य सड़क पर पेड़ काटकर मार्ग अवरुद्ध करना और कांकेर क्षेत्र में भी जमकर उत्पात मचाया है जिसे देखते हुए बस्तर के आईजी ने पूरे संभाग में हाई अलर्ट जारी किया है.
नक्सलियों के खिलाफ अंदरूनी इलाकों में एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए हैं और इसी ऑपरेशन दौरान दंतेवाड़ा जिले में सीआरपीएफ 195 बटालियन और डीआरजी जवानों की संयुक्त टीम को अपने ऑपरेशन के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.
जवानों की संयुक्त पार्टी ने सुकमा- दंतेवाड़ा के सीमा से लगे मंगनार और गुफा एवं कोहबेड़ा इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर एक बड़ा ऑपरेशन लांच किया और नक्सलियों को एंबुश में फंसाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. पुलिस के आला अधिकारियों ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली मारे जाने के साथ घायल भी हुए हैं और घटनास्थल से बड़ी मात्रा में नक्सलियों का विस्फोटक सामान भी जवानों ने बरामद किया है.
इस ऑपरेशन के दौरान जवानों ने दोनों ओर से नक्सलियों को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग की और उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया है, हालांकि नक्सली अपने साथियों के शव को जंगल की आड़ में अपने साथ ले जाने में कामयाब हो गए, लेकिन घटनास्थल से नक्सलियों का बड़ी मात्रा में सामान पुलिस ने बरामद किया है.
जवानों ने नक्सलियों के कैम्प को किया ध्वस्त
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि दंतेवाड़ा से निकली DRG और सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवानों की टीम द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए ऑपरेशन में जवानों को सफलता हाथ लगी है. नक्सलियों के बस्तर डिवीजन कैम्प को जवानों ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है और कैम्प से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान और नक्सलियों का दैनिक सामान भी बरामद किया है. आईजी का कहना है कि नक्सलियों के साथ जवानों की हुई 40 मिनट की मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगी है, लेकिन नक्सली अपने साथियों के शवों को और घायलों को घने जंगल की आड़ में अपने साथ ले जाने में कामयाब हो गए.
फिलहाल जवानों के द्वारा लगातार इस इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस को सूचना मिली है कि बस्तर डिवीजन के कई नक्सली लीडर इलाके में सक्रिय हुए है, ऐसे में लगातार पुलिस अंदरूनी इलाक़ो में खासकर नक्सलियो की मांद में घुसकर ऑपरेशन चला रही है और इस दौरान पुलिस को सफलता भी मिल रही है. आईजी ने बताया कि नक्सलियों के ध्वस्त कैंप से जवानों ने नक्सलियों का कैंपिंग समान, विस्फोटक सामान दैनिक समान और अन्य सामान बरामद किया है.