नक्सली हमले के दूसरे दिन सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, जानें नक्सलियों के मंसूबे पर कैसा फेरा पानी?
Sukma News: छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ कार्रवाई से नक्सलियों के हौंसले पस्त हैं. बारूदी सुरंगों को हटाने के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली. आईईडी को सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने बरामद किए हैं.
Chhattisgarh News: सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को नक्सलियों का मंसूबा नाकाम कर दिया. कोंटा-गोलापल्ली मार्ग पर बेलपोच्चा गांव के करीब 10 किलोग्राम का आईईडी मिला है. नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी प्लांट किया था. अधिकारियों ने बताया कि कोंटा-गोलापल्ली मार्ग पर बारूदी सुरंगों को हटाने की कार्रवाई चल रही थी. सड़क के नीचे लगाए गए आईईडी बम को सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने बरामद किया.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बलों की टीम ने आईईडी बम डिफ्यूज कर दिया. आईईडी बम निष्क्रिय होने से बड़ा हादसा टल गया. बता दें कि पड़ोसी जिले बीजापुर में सोमवार को नक्सली हमला हुआ था. नक्सली हमले में आठ जवान और एक ड्राइवर की जान चली गई. घात लगाए बैठे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर सुरक्षा बलों की गाड़ी को उड़ाया था.
नक्सली हमले के दूसरे दिन 10 किलो का IED बम बरामद
धमाके की वजह से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आईईडी बम की बरामदगी वाहन को शक्तिशाली विस्फोट से उड़ाने की घटना के दूसरे दिन हुई है. गौरतलब है कि सुकमा सहित सात जिलों वाले बस्तर संभाग में नक्सली अक्सर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक लगाते हैं.
सुरक्षा बलों को एंटी नक्सल ऑपरेशन में लगातार सफलता मिल रही है. ताबड़तोड़ कार्रवाई से नक्सली बैकफुट पर हैं. नक्सल इलाकों में जवान सतर्कता बरतते हुए बारूदी सुरंगों को हटाने की कार्रवाई कर रहे हैं. सतर्क रहने से विस्फोटक की जानकारी समय रहते मिल गई.
ये भी पढ़ें-
Bastar Murder: बस्तर पुलिस ने 48 घंटे के अंदर कत्ल की सुलझाई गुत्थी, वाहन चालक समेत 4 गिरफ्तार