Anti Naxal Operation In Bastar: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सल ऑपरेशन में निकले जवानों को टारगेट करने नक्सली लगातार आईईडी प्लांट कर रहे हैं, जिसके चपेट में आकर बीते 2 दिनों में ही एक जवान शहीद होने के साथ दो जवान घायल हो गए है, मंगलवार को कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र में डूडा और चिलपरस कैंपों के बीच नक्सलियों ने आईईडी बम प्लांट कर रखा था. जिसके चपेट में आकर बीएसएफ के दो जवान बुरी तरह से घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक बीएसएफ और कांकेर पुलिस नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर इस इलाके में ऑपरेशन के लिए निकले हुए थे और इसी दौरान दोनों कैम्पों के बीच नाले के पास टेकरी में नक्सलियों द्वारा पहले से ही प्लांट किए गए बम की चपेट में आकर दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल जवानों में सुशील कुमार और छोटूराम शामिल है, गंभीर रूप से घायल दोनों जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से बेहतर इलाज के लिए राजधानी रायपुर रेफर किया गया है. वहीं ब्लास्ट के बाद आसपास के इलाकों में सर्चिंग तेज कर दी गई है.
नक्सलियों ने पहले से ही प्लांट कर रखा था प्रेशर बम
कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि एंटी नक्सल ऑपरेशन में निकले BSF के जवान कागबरस और चीलपरस के बीच नाले के पास टेकरी में नक्सलियों के द्वारा पहले ही प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आ गए, इसमें एक जवान का पैर इस आईईडी में पड़ा जिसके बाद आईईडी ब्लास्ट होने पर साथ में चल रहे साथी जवान के भी चेहरे में आईईडी के छर्रे लगने से उसे काफी गंभीर चोट आई है.
जानकारी मिलने के बाद तुरंत दोनो घायल जवानो को कोयलीबेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर भेजा गया. एसपी ने बताया कि कांकेर जिले में बीते कुछ दिनों से नक्सलियों के सक्रिय रहने की सूचना मिल रही है ऐसे में लगातार बीएसएफ, सीआरपीएफ, डीआरजी और जिला पुलिस बल के द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है जिससे बौखलाए नक्सली जगह-जगह आईईडी प्लांट कर रहे हैं , वही इस घटना के बाद इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गयी है.
बीजापुर में भी आईईडी की चपेट में आकर जवान हुआ था शहीद
गौरतलब है कि सोमवार को भी नक्सलियों ने बीजापुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित इलाके में आईईडी प्लांट कर रखा था जिसकी चपेट में आकर CAF के सहायक प्लाटून कमांडर विजय यादव शहीद हो गए, वहीं मंगलवार को कांकेर जिले में भी इसी तरह प्रेशर बम की चपेट में आने से बीएसएफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए है, फिलहाल जवानों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: