Chhattisgarh News: अनुराधा पौडवाल ने गाया तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए गाना, सुनने के लिए उमड़ा जनसैलाब
राम वनगमन पर्यटन परिपथ शिवरीनारायण के दूसरे दिन मशहूर पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल की प्रस्तुति से शिवरीनारायण राम की धुन में राममय हो गया. गायिका को सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
Janjgir Champa: राम वनगमन पर्यटन परिपथ शिवरीनारायण (shivrinarayan) के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए देश-विदेश से आए लोगों की भीड़ उमड़ी. समारोह के दूसरे दिन देर मशहूर पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) की प्रस्तुति से शिवरीनारायण राम की धुन में राममय हो गया. इस दौरान छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग (Chhattisgarh Culture Department) ने गायिका अनुराधा पौडवाल को एक विशेष साड़ी उपहार में भेंट की है.
गाया तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए गाना
दरअसल राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता के दूसरे दिन कलाकारों की प्रस्तुति के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गायिका अनुराधा पौडवाल भक्तिमय प्रस्तुति हुई है. अनुराधा पौडवाल ने कहा कि मैं मां शबरी की नगरी में आ कर खुद को अभिभूत महसूस कर रही हूं. अनुराधा पौडवाल ने गायत्री मंत्र प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय किया और तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए भजन गाया तो पंडाल में भी जय माता दी के नारे लगने लगे.
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का बड़ा हमला, कहा- झंडे में शांति का सफेद रंग गायब, इसलिए अशांति फैलाती है BJP
अनुराधा पौडवाल को एक विशेष साड़ी से सम्मानित किया गया
इस दौरान अनुराधा पौडवाल ने कहा कि एक ऐसा गीत बनना चाहिए जो छतीसगढ़ी रामायण स्थल को लोगों तक पहुचाये, अनुराधा पौडवाल ने कहा कि इस गीत को वो हिंदी और छत्तीसगढ़ी दोनों भाषाओं में गाएंगी ताकि छत्तीसगढ़ के रामायणकालीन स्थानों को पूरे देश के लोग बेहतर तरीके से जान सकें.वहीं अपको बता दें कि छत्तीसगढ़ संस्कृति और पर्यटन विभाग ने अनुराधा पौडवाल को एक विशेष साड़ी से सम्मानित किया, इस साड़ी में विशेष तौर पर राम दरबार का अंकन किया गया है, ये साड़ी कोसा से निर्मित है जिसे जांजगीर के कलाकारों ने तैयार किया है.
विधानसभा अध्यक्ष बोले जगत में चार प्रकार के भगवान राम हैं
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत मौजूद रहे. डॉ चरणदास महंत ने कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि राम वन गमन पर्यटन परिपथ शिवरीनारायण का लोकार्पण हो रहा है. डॉ. महंत ने कहा कि भगवान राम के आशीर्वाद से ही यहां मानस का पाठ हो रहा है यह श्री राम की खुद की इच्छा है तभी इस तरह का आयोजन हो पा रहा है. डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि कबीर परंपरा के अनुसार जगत में चार प्रकार के भगवान राम हैं. एक राम दशरथ के बेटे हैं, दूसरे राम घट-घट में बैठे हैं, तीसरे राम ने पूरे ब्रह्मांड को बनाया है और चौथे राम अन्य सभी के राम हैं.
यह भी पढ़ें-