Chhattisgarh: ईडी पर अनवर ढेबर ने लगाया प्रताड़ना का आरोप! कोर्ट में बोला- 'आत्महत्या कर लूंगा...'
Chhattisgarh Liquor Scam: ईडी ने अनवर ढेबर को स्पेशल कोर्ट में पेश किया. इस दौरान कोर्ट ने अनवर की कस्टोडियल रिमांड 5 दिन के लिए बढ़ा दी है, लेकिन हैरानी की बात रही कि अनवर ने ईडी पर गंभीर आरोप लगाए.
![Chhattisgarh: ईडी पर अनवर ढेबर ने लगाया प्रताड़ना का आरोप! कोर्ट में बोला- 'आत्महत्या कर लूंगा...' Anwar Dhebar accuses ED of harassment Says he will commit suicide in Raipur Special Court ANN Chhattisgarh: ईडी पर अनवर ढेबर ने लगाया प्रताड़ना का आरोप! कोर्ट में बोला- 'आत्महत्या कर लूंगा...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/11/bdfe606e1b1e3fbd7e7f1e595a15bcf11683791918215584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anwar Dhebar Accuses ED: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार अनवर ढेबर ने कोर्ट के सामने ईडी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अनवर ने ईडी पर प्रताड़ना और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके परिवार वालों के नाम लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. इसके अलावा, अनवर ने कोर्ट में न्यायधिस के सामने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है. इसके बाद छत्तीसगढ़ में फिर से हलचल तेज हो गई है.
अनवर ढेबर ने कहा- 'मैं आत्महत्या कर लूंगा'
दरअसल, बुधवार को ईडी ने अनवर ढेबर को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया. इस दौरान कोर्ट ने अनवर की कस्टोडियल रिमांड 5 दिन के लिए बढ़ा दी है. पर सब हैरान तब रह गए जब अनवर ने कोर्ट में ईडी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने लगे. अनवर ढेबर ने ये तक कह दिया की ईडी के प्रताड़ना से व्यतीत होकर आत्महत्या तक कर लेंगे और इसके लिए ईडी जिम्मेदार होगी, लेकिन इस मामले अबतक ईडी की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है.
कांग्रेस ने कहा ईडी राजनीतिक बदले की कार्रवाई कर रही है
अनवर ढेबर के मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि व्यापारी ने कोर्ट के सामने गुहार लगाई है कि मुझे ईडी प्रताणित कर रही है की मैं मुख्यमंत्री और उनके परिजनों का नाम लूं. मैं इतना ज्यादा व्यथित हूं की आत्महत्या कर लूंगा. ये बेहद ही गंभीर आरोप है. कोर्ट को इसमें संज्ञान लेना चाहिए. इस खुलासे के बाद ये साबित हो गया कि छत्तीसगढ़ में ईडी की पूरी कार्रवाई दुर्भावना पूर्वक है.
इसके अलावा शुक्ला ने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ में ईडी राजनीतिक बदले की कार्रवाई कर रही है. बीजेपी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार से राजनीतिक रूप से मुकाबला नहीं कर पा रही है. इस लिए केंद्रीय एजेंसियों के बदौलत छत्तीसगढ़ सरकार की छवि खराब करने की साजिश रच रही है.
छत्तीसगढ़ में 2000 हजार करोड़ रुपये का शराब घोटाला!
गौरतलब है कि ईडी ने शराब में राज्य में 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक रुपए के भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग का दावा किया है. इसमें कांग्रेस के नेता और रायपुर मेयर ऐजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया गया है.ईडी ने दावा किया है कि राज्य में 2019 से 2022 तक 2 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. इसमें राज्य के बड़े नेताओं और अधिकारियों का समर्थन था. कच्ची शराब सरकारी शराब दुकान बेचने और इससे मुनाफा कमाने का आरोप अनवर ढेबर पर लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: CGBSE Board Results: छत्तीसगढ़ में 1 लाख से अधिक छात्र बोर्ड परीक्षा में फेल, एक्सपर्ट्स ने बताई बड़ी वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)