Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के तीन नए जिलों में हुई SP-DM की नियुक्ति, CM बघेल ने दी विकास कार्यों की सौगात
Chhattisgarh News: सीएम ने तीनों जिलों को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी और कहा कि नए जिले बनने का सीधा फायदा इन जिलों की जनता को होगा, बुनियादी सुविधाओं तक लोगों की आसानी से पहुंच होगी.
Raipur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पिछले दो दिनों में 3 नए जिलों का शुभारंभ किया है. इसके साथ ही अब छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या 28 से बढ़कर 31 हो गई है. वहीं दुर्ग संभाग (Durg Division) के अंतर्गत आने वाले 5 जिलों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. अब दुर्ग संभाग में पांच जिलों की जगह 7 जिले आएंगे.
नए जिलों में हुई एसपी और कलेक्टरों की नियुक्ति
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी घोषणा के अनुसार 2 सितंबर और 3 सितंबर को 3 नए जिलों का शुभारंभ कर दिया है, जिनमें से 29वें जिले के तौर पर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, 30वें जिला के तौर पर सारंगढ़-बिलाईगढ़ और 31वें जिले के तौर पर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलों का शुभारंभ किया गया. इसके साथ ही इन जिलों में कलेक्टर और एसपी की भी नियुक्तियां कर दी गई हैं.
तीनों जिलों को दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात
29वें जिले के तौर पर सीएम ने 2 सितंबर को मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने जिले के मैप का भी अनावरण किया और नए जिले के लिए जिलावासियों को बधाई दी. उन्होंने जिले के तीनों ब्लॉक के विकास के लिए 106 करोड़ रुपये की घोषणा की. उन्होंने कहा कि राजनांदगांव इतना बड़ा जिला था कि अंतिम कोने में रह रहे व्यक्ति को जिला मुख्यालय पहुंचने में ही शाम हो जाती थी, लेकिन अब यह सारी दिक्कत दूर हो गई.
रायगढ़ जिला से अलग होकर बने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को सीएम ने 512 करोड़ 32 लाख 98 हजार रुपए की लागत के 46 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी. इसमें 28 करोड़ 3 लाख 1 हजार रुपए की लागत से निर्मित 20 कार्यों का लोकार्पण और 512 करोड़ 29 लाख 97 हजार रुपये की लागत से बनने वाले 26 कार्यों का भूमि पूजन शामिल है.
वहीं राजनांदगांव से अलग होकर बने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में सीएम ने 364 करोड़ 56 लाख रुपए के 95 कार्य का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया, जिसमें 350 करोड़ 96 लाख 31 हजार रुपए के 82 कार्यों का भूमि पूजन, 13 करोड़ 59 लाख 96 हजार रुपए के 13 कार्यों का लोकार्पण शामिल है. इस अवसर पर उन्होंने 213 हितग्राहियों को 37 लाख 48 हजार रुपए की सामग्री का वितरण भी किया.
नए जिले बनने से नागरिकों को होगी आसानी
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा की नए जिले बनने से नागरिकों को काफी राहत मिलेगी और कई महत्वपूर्ण कार्य आसानी से हो सकेंगे. सीएम ने कहा कि प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण होने का फायदा सीधे-सीदे आम जनता को मिलेगा. बुनियादी सुविधाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, खाद्यान्न तक लोगों की आसानी से पहुंच होगी और सुविधाओं का विस्तार होगा. वहीं शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन दूरस्थ अंचलों तक आसानी से हो सकेगा. सीएम ने कहा कि रोड कनेक्टिविटी, पुल-पुलिया के निर्माण से सुदूर वनांचल के क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. बघेल ने कहा कि नए जिले बनने से आने वाले वर्षों में इसके सुखद परिणाम मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: