Chhattisgarh Politics: चुनावी साल में तीसरी बार दौरा करेंगे अरविंद केजरीवाल, रायपुर में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन
Arvind kejriwal visit: चुनावी साल में अरविंद केजरीवाल का तीसरी बार छत्तीसगढ़ दौरा होने वाला है. 19 अगस्त को रायपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा.
![Chhattisgarh Politics: चुनावी साल में तीसरी बार दौरा करेंगे अरविंद केजरीवाल, रायपुर में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन Arvind Kejriwal will visit for the third time in the election year, workers' conference will be held in Raipur ann Chhattisgarh Politics: चुनावी साल में तीसरी बार दौरा करेंगे अरविंद केजरीवाल, रायपुर में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/31/5a8dabc2177065fd0b91e5980e6f9c641685509282853693_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों का मंच सजने लगा है. लगातार राष्ट्रीय नेताओं के दौरे हो रहे है. कांग्रेस बीजेपी के साथ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी पूरी ताकत के साथ छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. चुनावी साल में आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं. 19 अगस्त को रायपुर में आम आदमी पार्टी का एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन होने वाला है. इसमें शामिल होने के लिए पार्टी अरविंद केजरीवाल आने वाले है. इसकी तैयारी में आम आदमी पार्टी की तैयारी शुरू हो गई है.
19 अगस्त को अरविंद केजरीवाल का छत्तीसगढ़ दौरा
दरअसल, विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयार चल रही है. इसी बीच अरविंद केजरीवाल के छत्तीसगढ़ से हलचल तेज हो गई है. 19 अगस्त को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रायपुर आएंगे. पार्टी की सूत्रों की माने तो अरविंद केजरीवाल का छत्तीसगढ़ आना तय हो चुका है. लेकिन किस जगह प्रोग्राम ये फाइनल किया जा रहा है. लेकिन माना जा रहा है कि उनका कार्यक्रम रायपुर के टाउन हॉल में होने की संभावना है. जहां प्रदेशभर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं जुटेंगे. कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
इससे पहले रायपुर और बिलासपुर में हो चुका चुनावी सभा
आपको बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान छत्तीसगढ़ में दो बार चुनाव सभा कर चुके है. रायपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन और बिलासपुर में चुनावी सम्मेलन किया जा चुका है. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सक्रियता को देख कर राजनीतिक जानकर ये कह रहे है. आम आदमी पार्टी का 2018 विधानसभा चुनाव में ज्यादा प्रभाव नहीं था. लेकिन इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव की तरह प्रभाव डालने की कोशिश की जा रही है. अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव में नुकसान हो सकता है.
संगठन विस्तार में आम आदमी पार्टी जुटी है
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 2018 के बाद 2023 में भी आम आदमी पार्टी पूरे 90 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाली है. इसके लिए पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार अभियान चला रही है. घोषणा पत्र समिति का गठन भी कर दिया गया है. गांव-गांव में आम आदमी पार्टी की टीम बनाई जा रही है. जो सोशल मीडिया के जरिए पूरे प्रदेश के नेताओं को कनेक्ट करने के लिए बनाया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)