Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इस साल चुनाव होने है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जनता के बीच जा रही हैं. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच ही है. जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी सरकार की योजनाओं के बारे में लोगो को बता रही है. वहीं बीजेपी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रही है. साथ ही वो कई जनहित के मुद्दों को जनता के बीच उठा रही रही है.


इस चुनावी साल में अब बीजेपी मैदान में उतर गई है. बीजेपी प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस विधायक और मंत्रियों के घरों का घेराव कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को पीएम आवास की मांग को लेकर सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. 


 भारी संख्या में पुलिस बल था तौनत


दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल की अगुवाई में मंगल भवन भिलाई 3 से पैदल मार्च करते हुए बीजेपी नेता और कार्यकर्ता सीएम भुपेश बघेल के पदुमनागर स्थित आवास को घेरने पहुंचे. जहां पुलिस ने भिलाई 3 खूबचंद कॉलेज के पास बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोक दिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तौनत किया गया था.


पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प


इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता एक बेरिकेट तोड़कर दूसरे बेरिकेट तक पहुंचे. जहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं और पुलिस में हल्की झड़प भी हुई. वहीं घेराव के पहले सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा को दुर्ग सांसद विजय बघेल, भाजपा नेता सचिदानंद उपासने, विजय शर्मा, राजीव अग्रवाल , रामकुमार साहू, बृजेश बिचपुरिया, जितेंद्र वर्मा, सांवला राम डाहरे ने संबोधित किया.  


मंत्री रुद्र गुरु के निवास का घेराव


भारतीय  जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकरताओं ने सिरसा चौक जी ई रोड़ भिलाई 3 में प्रदेश कांग्रेस सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार, स्वेच्छाचारिता, जनता की मूलभूत समस्याएं, खराब कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध, चोरी-लूट-डकैती-हत्या-बलात्कार जैसी बढ़ती अपराधिक और सड़क दुर्घटनाएं, पट्टा वितरण पर रोक, पेयजल समस्या, भूमि अधिग्रहण मुआवजे में घालमेल, अवैध शराब बिक्री, नशा कारोबारियों को संरक्षण जैसे अनेकों जन विरोधी कामों के खिलाफ  के पाटन विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री रुद्र गुरु के निवास का घेराव किया गया . इस दौरान  विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा भाजपा दुर्ग भिलाई अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा बृजेश बिचपुरिया मौजूद रहे.


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आज से बजट सत्र का आगाज, पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण और इन मुद्दों पर भारी हंगामे के आसार