Assembly Election 2023 से पहले CM भूपेश बघेल का बड़ा दांव, लोगों को लौटाए चिटफंड कंपनी में डूबे करोड़ो रुपए
छत्तीसगढ़ में सीएम बघेल ने चिटफंड कंपनी में डूबे ढाई करोड़ रुपए निवेशकों को वापस किए हैं. सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जो चिटफंड निवेशकों का पैसा वापस दिला रहा है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विभिन्न क्षेत्रों से चिटफंड कंपनी चला कर लोगों को कम समय में डबल मुनाफा देने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिसके तहत अब इन कंपनियों में लोगों के डूबे पैसे वापस किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअली कार्यक्रम में चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले दुर्ग जिले के 3 हजार 274 निवेशकों को 2 करोड़ 56 लाख रुपए की राशि लौटाई है.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों को अब तक लगभग 40 करोड़ रुपए की राशि लौटाई जा चुकी है. हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर रही है. ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों की सम्पत्तियों को कुर्क करके निवेशकों को राशि वापस की जा रही है.
चिटफंड कंपनी में डूबे पैसे वापस करने वाला एकमात्र राज्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिटफंड कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में भोले-भाले लोगों को लालच देकर जीवनभर की कमाई लूट ली. हमारी सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि निवेश करने वालों को उनका पैसा वापस मिल जाए. देश में छत्तीसगढ़ ही एकमात्र राज्य है जो निवेशकों को उनका पैसा वापस दे रहा है. कार्यक्रम में दुर्ग एसपी अभिषेक पलल्व ने बताया कि जिले में अब तक चिटफंड कंपनियों के 126 डायरेक्टर और 8 पदाधिकारियों की गिरफ्तार किया गया है.
निवेशकों ने की सीएम बघेल की तारीफ
वर्चुअल कार्यक्रम में दुर्ग के उपरवारा निवासी घनश्याम साहू ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए कहा कि उन्होंने 2 एकड़ जमीन बेचकर चिटफंड में पैसा लगा दिया था. रकम डूबने के बाद उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पैसा वापस मिलेगा. लेकिन आपकी सरकार के प्रयासों से आज मुझे 9 लाख रुपए वापस मिल रहे हैं. इससे मेरा पूरा परिवार बेहद खुश है. खुर्सीपार की तीजनबाई ने मुख्यमंत्री को बताया कि आज मेरे 3 लाख रुपए वापस मिल रहे है. अब मैं अपने बच्चों की शादी आसानी से कर पाउंगी. मुझे पूरी उम्मीद थी कि आपके रहते मेरा पैसा जरूर वापस मिलेगा.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को मिला यह प्रतिष्ठित पुरस्कार, 25 मार्च को दिल्ली में होगा सम्मान, सीएम बघेल ने दी बधाई