BJP Plan for Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly elections 2023) होने वाले हैं. बीजेपी (Chhattisgarh BJP) मजबूती से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है. मंगलवार को बीजेपी की एक बड़ी बैठक हुई है. इस बैठक में कई मुद्दों पर कांग्रेस सरकार (Bhupesh Baghel government) को घेरने की रणनीति बनाई गई. इसके अलावा बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने बैठक में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं को समझाया कि सिर्फ भाषण देने से चुनाव नहीं जीत सकते, इसके लिए जनता के बीच जाना है और उनके लिए काम करना है.
क्या है बीजेपी की फाइनल रणनीति
दरअसल भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी 7 मोर्चा की संयुक्त प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई है. रायपुर (Raipur) के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई है. बीजेपी ने संकल्प लिया है कि अगर पार्टी कार्यकर्ता ठान ले तो दस भूपेश भी आ जाएं तो बीजेपी को हरा नहीं सकते. छत्तीसगढ़ को डबल इंजन की सरकार की जरूरत को लेकर आम जनता से वन टू वन संवाद करने की रणनीति बनाई गई है. इसके अलावा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया है.
प्रदेश प्रभारी ने दिया जीत का मंत्र
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बैठक में कहा कि समाज के हर तबके तक पहुंचने के लिए मोर्चा की रचना हुई है. समाज के हर व्यक्ति तक हमारी पहुंच और योजना होनी चाहिए. बड़ी और सुविधाजनक जगहों के साथ छोटी छोटी जगह पर भी कार्यक्रम हो. हर मोर्चे में अपनी योजनाओं और क्षेत्र के अनुसार नवाचार हो. प्रदेश प्रभारी ने आगे कहा कि सभी मोर्चा अपने अपने कार्य क्षेत्र में इस तरह कार्य करें कि वह छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के बीच विश्वास हासिल करें. जनता तक यह संदेश पहुंचाएं कि बीजेपी ही सबका विकास कर सकती है.
बीजेपी के नेताओं को दी नसीहत
बीजेपी ने बैठक में 2023 में विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव जीतने के लिए प्लान बनाया है. पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने बैठक में कहा कि परिणाम के लिए आंदोलन करना है और इसके लिए सूक्ष्मता से जनता की वन टू वन समस्या एकत्र करना है और उसके समाधान का प्रयास करना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि याद रखें कि भाषण से कोई नहीं जीतता, जो जनता के लिए काम करता है, जो जनता के लिए संघर्ष करता है, उससे जुड़ कर जनता उसे वोट करती है.
आरक्षण विवाद पर बनेगी रणनीति
बीजेपी ने बैठक में आरक्षण के मुद्दे पर बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई है. हालाकि इस आंदोलन की रूप रेखा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि बजट सत्र में आरक्षण विवाद पर बीजेपी के विधायक विधानसभा में जोरदार हंगामा कर सकते हैं. वहीं बीजेपी के बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने आरक्षण को जानबूझ कर लटकाया है. कांग्रेस सरकार ने ऐसे पेंच उलझाए हैं कि आरक्षण व्यवस्था सुनिश्चित न हो, इसमें विलम्ब हो. कांग्रेस ने सभी वर्गों के साथ राजनीतिक छल किया है.