Chhattisgarh  Election 2023:  छत्तीसगढ़ में आईएएस से नेता बने ओपी चौधरी (Op Choudhary) ने सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को चुनौती दी है. ओपी  चौधरी ने कहा  "सीएम बघेल आकर मेरे साथ डिबेट करें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा कि वो किस तरीके से छत्तीसगढ़ में माफिया राज चला रहे हैं और गुड गवर्नेंस के साथ प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार कैसे आगे बढ़ रही है? फर्क साफ है. लेकिन सीएम बघेल जनता को भरमाने के लिए प्रयास करते रहते हैं."


ओपी चौधरी ने ये बयान रायपुर (Raipur) में बीजेपी (BJP) मुख्यालय में दिया. बता दें कि आज बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की अहम बैठक हुई. इसमें शामिल होने के लिए ओपी चौधरी भी पहुंचे. ये बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें सात मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. बैठक में बीजेपी आगामी चुनाव में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई.


बैठक के बाद ओपी चौधरी ने  मीडिया से बोले....


बैठक के बाद ओपी चौधरी ने मीडिया से कहा " ऐसा कोई सगा नहीं जिसको कांग्रेस ने ठगा नहीं. युवा, महिला, किसान, अल्पसंख्यक, एसटी वर्ग सभी को ठगा गया है. कांग्रेस ने सभी जगह माफिया राज स्थापित कर दिया है. इसको लेकर हम जन जन के बीच जाएंगे और उनके मुद्दे को उठाकर भूपेश सरकार को उखाड़ फेकेंगे. इसके लिए रोडमैप तैयार किया गया है. इसके लिए रणनीति भी बनाई जाएगी. सारे काम टाइम बाउंड्री में किए जाएंगे."


भर्ती में हो रहा भ्रष्टाचार


ओपी चौधरी ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार में भर्ती में भ्रष्टाचार हो रहा है. मुख्यमंत्री 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता की बात कर रहे हैं, तो चार साल के सवा लाख रुपये कहां गए? पीएससी में भ्रष्टाचार हो रहा है. सारी भर्तियां बंद हो गई हैं. प्रमोशन को रोक रखा है. इस तरह के युवाओं के बहुत सारे मुद्दे हैं, जिसको लेकर लोगों के बीच जाएंगे.


बता दें कि पहले ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसर रहे हैं. उन्होंने रायपुर कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाली है. इसके बाद 2018 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने पद से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. उसके बाद उन्होंने रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा सीट से विधायकी चुनाव लड़ा.  उन्होंने यहां कांग्रेस के उमेश पटेल को हराया था. वर्तमान में ओपी चौधरी बीजेपी में प्रदेश पदाधिकारी हैं.


Chhattisgarh: धर्मांतरण को लेकर स्वामी शंकराचार्य ने दिया बड़ा बयान, रोम के ईसा मसीह की प्रतिमा का खोला राज