Astro Tips: दिसंबर को पवित्र और मां लक्ष्मी की कृपा बरसाने वाला महीना माना गया है. ऐसे में यदि हम इस महीने कुछ विशेष उपायों को अपना लेते हैं तो मां लक्ष्मी हम पर जल्द प्रसन्न होती हैं और अपने भक्त पर अपना आशीर्वाद बनाए रखती हैं.


इस महीने कुछ खास तिथियां पड़ रही हैं. इन पर यदि भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की जाए तो उनका आशीर्वाद मिलता है. वैसे तो साल भर कई त्योहार और तिथियां आती हैं, जो शुभ मानी जाती हैं लेकिन शास्त्रों में भी इस महीने को पवित्र और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने वाला माना गया है. ऐसे में अगर इस महीने कुछ विशेष उपायों को कर लिया जाए तो मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न होती हैं. आइए जानते हैं कि वे उपाय कौन से हैं.


एकादशी


19 दिसंबर को सफला एकादशी है. इस दिन अगर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाए तो उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है.


पीपल का पेड़


शास्त्रों के मुताबिक पीपल के पेड़ की पूजा दिसंबर के महीने में करना काफी शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. ऐसे में यदि जातक दिसंबर में सुबह स्नान करने के बाद पीपल के पेड़ में जल और गुड़ अर्पित करें और ऐसा रोज सुबह उठकर नहा-धोकर करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. अगर आप रोजाना इसे न कर पाएं तो 8 दिसंबर को मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन यह उपाय जरूर करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर हर मनोकामना पूरी करती हैं.


सत्यनारायण की कथा


साल 2022 के अंतिम पूर्णिमा पर भगवान सत्यनारायण की कथा करें. भगवान नारायण और मां लक्ष्मी को चंदन का तिलक लगाने के बाद खुद भी लगाएं. ऐसा करने से भाग्य का साथ मिलने लगता है. दिसंबर में हर शुक्रवार को अष्टलक्ष्मी स्त्रोत का विधि-विधान से पाठ करें. इससे आय के नए स्त्रोत खुलते हैं और तरक्की के मार्ग खुलते हैं.


जल अर्पित


खास तिथियों पर सुबह के समय सबसे पहले सूर्यदेव को जल चढ़ाएं. इसके बाद भगवान विष्णु का पूजन करने के बाद गरीबों को अन्न, वस्त्र, कंबल और जूते-चप्पलों इत्यादि का दान करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर कृपा बरसाती हैं. 


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh: कांग्रेस ने पीएल पुनिया को प्रभारी पद से हटाया, कुमारी शैलजा को दी मिशन 2023 फतेह करने की जिम्मेदारी