Guddu Muslim News: अतीक के शूटर गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ में छिपे होने की है आशंका, कांग्रेस और बीजेपी के बीच गरमाई सियासत
Shooter Guddu Muslim: यूपी एसटीएफ को गुड्डू मुस्लिम का आखिरी लोकेशन ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर स्थित सोहेला इलाके में मिली है, जोकि छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के करीब है.
Guddu Muslim News: बाहुबली अतीक अहमद का शूटर बमबाज गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) की उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) शिद्दत से तलाश कर रही है. हालांकि, फरार गुड्डू मुस्लिम लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है. इसी कड़ी में पिछले दो दिनों से गुड्डू मुस्लिम को ओडिशा (Odisha) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) बॉर्डर पर होने की सूचना काफी चर्चा में है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ में भगौड़े गुड्डू मुस्लिम पर राजनीति गरमा गई है. बीजेपी (BJP) छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार (Congress Government) को अपराधियों का पनाहगाह बता रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) को नाकाम बता रही है.
गुडडू मुस्लिम को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीति तेज
दरअसल, एसटीएफ को गुड्डू मुस्लिम का आखिरी लोकेशन ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर स्थित सोहेला इलाके में मिली है, जोकि छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के करीब है. इस लिए सारंगढ़ पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. पुलिस ने सरिया थाना क्षेत्र से लेकर डोंगरीपाली थाना तक सुरक्षा बढ़ा दी है. सभी गाड़ियों की चेकिंग चल रही है. आशंका जताई जा रही है कि कहीं गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ में तो नहीं है? इस लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है.
'यूपी के माफिया भागकर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं'
गुडडू मुस्लिम का अभी कोई अता-पता नहीं है, लेकिन छत्तीसगढ़ बीजेपी नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी के सीनियर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री भूपेश बुलडोजर के विरोध की बात करते हैं, तो अपराधी समझ जाते हैं कि यही भाई संरक्षण देने वाला है. उन्होंने आगे लिखा कि यूपी के बमबाज गुड्डू मुस्लिम के राज्य में होने की बात भी यह साबित करती है. यूपी के माफिया गुंडे भागकर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं और कांग्रेस सरकार उनका अभिनंदन कर रही है.
'गुड्डू मुस्लिम का यूपी से भागना योगी की नाकामी'
बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते है कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी फ्रस्टेट हो चुकी है. यदि गुड्डू मुस्लिम भागा है, तो योगी सरकार की नाकामी है. यदि गुड्डू मुस्लिम अपराधी बना है, तो उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामी है. छत्तीसगढ़ में इस प्रकार के अपराधियों का कोई अधिकार नहीं है. यहां भूपेश बघेल की सरकार है. यहां कानून का उल्लंघन करने पर मुख्यमंत्री अपने पिता के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हिचकेत नहीं है, तो गुड्डू मुस्लिम जैसे कुकरमुत्ते किस खेत की मूली है. छत्तीसगढ़ में इस प्रकार के लोग नहीं है. बीजेपी इस प्रकार के सनसनीखेज आरोप लगाकर अपने आप को चर्चा में रखना चाहते हैं.
सारंगढ़ पुलिस गुड्डू मुस्लिम को लेकर अलर्ट
गौरतलब है कि इलाहाबाद में हुए उमेश पाल हत्याकांड पर गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता की तलाश की जा रही है. इसके लिए एसटीएफ कई राज्यों में छानबीन कर रही है, लेकिन अब तक गुड्डू मुस्लिम एसटीएफ के हाथ नहीं लगा है. वहीं, छत्तीसगढ़ में होने की चर्चा पर केवल आशंका ही जताई जा रही है. इसके बावजूद सारंगढ़ एडिशनल एसपी महेश्वर नाग ने कहा कि सारंगढ़ जिला ओडिशा राज्य से जुड़े होने की वजह से बॉर्डर पर चेकिंग पोस्ट बनाए गए हैं. जहां हमारे जवान तैनात हैं और हर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है.