छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्यों ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम को निशाना बनाया. चोर गिरोह के सदस्यों ने कटर मशीन से एटीएम के काटने की कोशिश की. इसी दरमियान कुम्हारी थाना पुलिस को इसकी सूचना मिल गई और तत्काल एटीएम के पास जाकर चोर गिरोह के 3 लोगों को पकड़ लिया. आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी गई है.


चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद


बताया जा रहा है कि यह गिरोह मध्य प्रदेश के बालाघाट के रहने वाले हैं. पकड़े गए चोर गिरोह में दो चोर नाबालिक हैं. एटीएम में सेंध लगाने की कोशिश करते हुए इन चोरों की पूरी हरकत एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. हालांकि यह चोर गिरोह एटीएम से पैसे चोरी करने में नाकाम रहे. पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ी चोरी रुक गई. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इसके पास से एक मोटर साइकिल, गैस कटर समेत अन्य सामान बरामद किया है. 


पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग से मिला फायदा


कुम्हारी थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ने बताया कि पेट्रोलिंग टीम देर रात गश्त कर रही थी. 21-22 मार्च की बीती रात करीब 3 बजे के आसपास पेट्रोलिंग टीम ने देखा कि HDFC बैंक के एटीएम का शटर नीचे से खुला हुआ है. शक होने पर सिपाहियों ने नजदीक जाकर देखा तो एटीएम के पास एक बाइक खड़ी थी और अंदर कुछ लोगों के होने की आहट आई और फिर ATM से सायरन बजने की आवाज आने लगी. 


एटीएम में लाखों रुपये थे


पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत ATM की घेराबंदी की. इससे पहले की आरोपी भागते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.  पकड़े गए आरोपी एटीएम मशीन को गैस कटर की मदद से काट रहे थे. एटीएम मशीन में करीब 11 लाख रुपए कैश था. जो पुलिस की सूझबूझ से एक बड़ी चोरी होने से पहले ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. 


आरोपियों को पकड़ने वाले टीम को आईजी ने नगद इनाम देने की घोषणा


कुम्हारी थाना प्रभारी सुधांशु बघेल और उनकी टीम को  कार्यवाही को देखते हुए दुर्ग रेंज आईजी आनंद छाबड़ा ने 10 हजार नगद राशि देने की घोषणा की है. कुम्हारी पुलिस ने इस बड़ी वारदात होने से पहले पुलिस ने तीनो आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था. इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच तीनो आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आशंका जताई जा रही कि एक बड़ा खुलासा हो सकता है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: इस शहर में हाथी और भालू के बाद घुसा जंगली सुअर, जमकर मचाया उत्पात, जानें कितने हुए घायल?