छत्तीसगढ़ में आए दिन पुलिस विभाग में विवाद से जुड़ी खबरें सुर्खियों में रहती हैं. इस बार बलोदा बाजार से एसपी और आरक्षक के बीच बहस का कथित ऑडियो वायरल हुआ है. इसमें जिले के एसपी आरक्षक को जमकर डांट फटकार लगा रहे हैं. आरक्षक ने जब कुछ बोलना शुरू किया तो एसपी अपने पद की गरिमा को लांघ गए और कांस्टेबल से गाली गलौज करने लगे. कथित वायरल ऑडियो में ये बात भी सामने आई है जिसमें एसपी ने आईजी और सीएम भूपेश बघेल तक को नहीं छोड़ा है. उनके लिए भी आपत्तिजनक बातें कही गई हैं.


दरअसल, पूरा मामला बलोदा बाजार जिले का है. जहां एक पुलिस क्वार्टर को लेकर एसपी ने कांस्टेबल से अपशब्द कहे हैं. जिले के एसपी का नाम आईके ऐलेसला और सिपाही का नाम ब्रम्हानंद देवांगन है. ब्रम्हानंद देवांगन पुलिस विभाग से मिले नए क्वार्टर की बजाय पुराने क्वार्टर में रहने अनुमति लेने गए थे. इसके पीछे ब्रम्हानंद ने बताया की घर में रोजाना पत्नी के साथ घर शिफ्टिंग को लेकर कहासुनी होती है, लेकिन एसपी नहीं माने और कांस्टेबल को पत्नी से तलाक का सुझाव दिया. इसके बावजूद आरक्षक एसपी से अपने ट्रांसफर की गुहार लगाने लगा. हद तो तब हो गई जब एसपी ने सारी हदें पार कर दी और आरक्षक को अपशब्द कहे. इतना ही नहीं एसपी ने आरक्षक को सीएम भूपेश बघेल के पास जाने की चुनौती दे दी.


इस पूरे मामले पर ABP न्यूज ने एसपी आईके ऐलेसला से बात करने की कोशिश की. हालांकि, एसपी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.


ये भी पढ़ें:


Bihar Teachers Recruitment: बिहार में सवा लाख Teachers की होगी बहाली, जानें किन विषयों के शिक्षकों को मिलेगा मौका


Railway News: दिल्ली से मुंबई और चेन्नई जानें में लगेगा अब पहले से कम वक्त, ट्रेनों के स्पीड में की गई बढ़ोत्तरी