Ram Mandir Opening: बस्तर में भी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) को लेकर धूम देखने को मिल रही है. बस्तर में मौजूद प्रसिद्ध राम मंदिरों के साथ-साथ टेंपल कमेटी के 18 मंदिरों की खास साज सज्जा की जा रही है. 21 जनवरी की शाम यानी रविवार से ही ये सभी मंदिर दियों और झालर की रोशनी में जगमगा उठेंगे. टेंपल कमेटी के द्वारा खास तौर पर इन मंदिरों की साज सज्जा की जा रही है.


कोलकाता और आंध्र प्रदेश के फूलों से इन मंदिरों को सजाया जा रहा है. रविवार सुबह से ही इन मंदिरों के प्रांगण में साफ सफाई शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि कल 22 जनवरी को विशेष पूजा पाठ के साथ ही यहां विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. इन मंदिरों में सैकड़ों दीप प्रज्वलित कर आतिशबाजी भी की जाएगी. इसके लिए विशेष तौर पर आंध्र प्रदेश और कोलकाता से फूल मंगाए गए हैं.


बस्तर के मंदिरों में सैकड़ों दिए जलाने का लक्ष्य
उन्होंने बताया कि पिछले दो दिन से लगातार इन मंदिरों की प्रांगण की साफ-सफाई की गई. इन मंदिरों में सैकड़ों की संख्या में दिए जलाने का लक्ष्य रखा गया है.  इसके अलावा रामायण मंडली समिति द्वारा 16 को और 19 जनवरी को ब्राह्मण समाज ने सुंदरकांड का पाठ किया. 22 जनवरी की शाम को हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को रामलला की प्रतिष्ठा के दिन मंदिरों और गांव में माता गुड़ियों की भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा. 


कल भगवान राम की भक्ति में डूबा रहेगा बस्तर
उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को पूरे शहर, ग्रामीण अंचलों में और बस्तियों में दीपावली जैसा माहौल देखने को मिलेगा. इसके अलावा हर घर में रंगोली, लाइटिंग आतिशबाजी और दीप जलाकर उत्सव मनाया जाएगा. गांव की माता गुड़ियों की पूजा अर्चना के साथ ही दीप प्रज्वलित कर उत्सव मनाया जाएगा. इसके अलावा गांव-गांव में प्रसिद्ध लक्ष्मी जगार का भी आयोजन किया जाएगा.  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूरा बस्तर भी भगवान राम की भक्ति में डूबा रहेगा.


इधर, जगदलपुर शहर में प्राण प्रतिष्ठा के पहले ही पिछले तीन दिनों से लगातार विभिन्न हिंदू संगठन और संस्थाओं के द्वारा शहर में शोभायात्रा निकालने के साथ बाइक रैली और सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार की देर रात भी बस्तर के प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर के परिसर में रामलीला का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ो की संख्या में शहर के लोग शामिल हुए.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर जंगल में लाश को लगाया था ठिकाने, 4 साल बाद पुलिस ने किया पर्दाफाश