Kanker News: अयोध्या (Ayodhya) में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर (Ram Mandir) की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) होने वाली है. इन दिनों छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के शहर और गांव भी राममय हो गए हैं. अक्षत निमंत्रण (Akshat Nimantran) लेकर राम भक्त लोगों के घर पहुंच रहे हैं. उधर, कांकेर (Kanker) जिले के चाराम नगर में एक चित्रकार राजेश सोनी (रंग राजू) ने एक हजार फीट की दीवार पर राम दरबार (Ram Darbar) का चित्र उकेरा है जो कि इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और स्थानीय लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं.
चारामा के रहने वाले चित्रकार राजेश सोनी ने बताया कि भगवान राम 500 साल तक अयोध्या में टेंट में बिताए हैं. आज प्राण प्रतिष्ठा का अवसर आया है, जिसको लेकर पूरे देश मे खुशी का माहौल है. राजेश ने बताया कि उनके साथ मोहल्ले वासियों ने निर्णय लिया कि क्यों ना हमारे वार्ड को छोटे अयोध्या के रूप में सजाया जाए. इस निर्णय के बाद चित्रकार भाइयों हैं और मोहल्ले वासियों के सहयोग से चंदा इकट्ठा कर एक हजार फीट के दीवार पर भगवान राम की कहानियां उकेरी गई हैं.
वनवास से जुड़े घटनाक्रमों को दीवारों पर उतारा गया है
इसके अलावा वार्ड की अन्य दीवारों पर भी अयोध्या को दर्शाया है. चित्रकार राजेश ने भगवान राम के जीवनी को लेकर वार्ड की दीवारों में निस्वार्थ भाव से चित्रकारी की है. इसके अलावा अयोध्या के मंदिर को लेकर भी चित्रकारी की है. वही अपनी चित्रकारी से राजेश ने सभी का मन मोह लिया है. यहां पहुंचने वाले लोग दीवार पर बनी चित्रकारी को देखकर जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. खास बात यह है कि पेंटर राजेश ने भगवान राम की बाल्य काल से लेकर,सीता स्वयंवर, वनवास काल से लेकर रावण से युद्ध को अपने पेंटिंग से दर्शाया है. इसके अलावा वनवास से जुड़े घटनाक्रमों और राम दरबार को भी दर्शाया गया है.
ये भी पढ़ें- Ram Mandir Inauguration: प्राण प्रतिष्ठा से पहले राममय हुआ सरगुजा, बढ़ी राम दरबार की मुर्तियों की मांग