Koriya News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर कोरिया जिले में पूरे जोश, खुशी और उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर हमर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है. इस अभियान के तहत 11 से 17 अगस्त तक प्रदेश में स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने और नई ऊर्जा का संचार के उद्देश्य के साथ आज जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में सरकारी आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित मिनी स्टेडियम से घड़ी चौक तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया.


 जिलेवासियों के साथ तिरंगा यात्रा


जिला प्रशासन की ओर से आयोजित तिरंगा यात्रा के भव्य कार्यक्रम में संसदीय सचिव और बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, एसपी त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत और जिला प्रशासन के अधिकारियों से लेकर स्कूली बच्चों और जिलेवासियों ने तिरंगा यात्रा में अपनी सहभागिता निभाई.  तिरंगा यात्रा में ऊंचे लहराते तिरंगे और जिला प्रशासन से लेकर आमजन की सहभागिता का खूबसूरत नजारा देखने को मिला. गगनभेदी नारों से देशभक्ति के रंग में पूरा जिला सराबोर रहा. रामानुज मिनी स्टेडियम से शुरू हुई तिरंगा यात्रा घड़ी चौक से होते हुए पुनः मिनी स्टेडियम में ही आकर समापन हुआ.




सभी ने हाथ में तिरंगा रख देशभक्ति के नारे लगाए 


तिरंगा यात्रा के दौरान संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, एसपी त्रिलोक बंसल ने घड़ी चौक में लोगों को तिरंगा देकर अपने घरों, कार्यालयों, कार्यस्थलों और दुकानों में झंडा फहराने की अपील की. इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं सहित आमजनों ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सभी ने हाथ में तिरंगा रख देशभक्ति के नारे लगाए और शान से तिरंगा लहराकर आयोजन में शामिल हुए.




झुमका बोट क्लब में पानी पर लहराएगा तिरंगा


हमर तिरंगा अभियान के तहत जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में स्थित झुमका बोट और झुमका आइलैंड में सुबह 11 बजे तिरंगा फहराया जाएगा. जिले में पहली बार झुमका बोट क्लब में बोट के माध्यम से पानी पर तिरंगा लहराएगा. इसके साथ ही कटगोडी स्थित वॉच टॉवर में जिले का सबसे ऊंचा तिरंगा लगभग 30 मीटर ऊंचाई पर फहराया जाएगा.


Korba News: गिरफ्तारी से बचने के लिए कोरबा में पानी की टंकी पर चढ़ा आरोपी, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा


AIIMS Bilaspur Recruitment 2022: एम्स बिलासपुर ने MTS पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें- योग्यता से लेकर अंतिम तारीख तक सब कुछ