Bageshwar Dham News In Chhattisgarh: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को लेकर विवाद जारी है. अब इस मामले में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बयान देते हुए कहा कि ऐसे चमत्कार नहीं दिखाना चाहिए, यह जादूगरों का काम है. सीएम बघेल ने कहा कि ऋषि-मुनियों ने इसको रोका है कि इस प्रकार से सिद्धियों का प्रयोग नहीं होना चाहिए. पीर-फकीर ताबीज़ देकर, ईसाइयों में चंगाई सभा में चमत्कार की बात करते हैं, जिससे बचना चाहिए.
इसे लेकर उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ज्यादातर चर्च बीजेपी के कार्यकाल में बने हैं. धर्मांतरण की मिली शिकायतों पर हमने कार्रवाई की. सीएम ने कहा कि इस संबंध में 16 शिकायतें की गईं थी और इनकी जांच की गई जिसमें 8 मामले सही पाए गए जबकि 8 मामले झूठे पाए गए. सीएम ने कहा कि बीजेपी नेता सलाखों के पीछे हैं क्योंकि वे धर्मांतरण के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि कि बीजेपी सरकार के बारे में सब समझ चुके हैं, वे अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 'डबल इंजन' सरकार की बात करते हैं. उनकी सरकार में लोगों को राजीव गांधी न्याय योजना, ओपीएस नहीं मिलेगा. यह डबल इंजन नहीं बल्कि 'ट्रबल इंजन सरकार' है. सीएम ने आरोप लगाया कि बीजेपी किसानों और आदिवासियों के खिलाफ है.
इसके पहले सीएम बघेल छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों केंद्र में बीजेपी की सरकार दुरुपयोग कर रही है.
इसे भी पढ़ें:
Bilaspur Car Accident: बिलासपुर में पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी भीषण आग, तीन लोग जिंदा जले