Bageshwar Baba: छत्तीसगढ़ के कांकेर में बागेश्वर धाम सरकार के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सामने 11 परिवारों ने धर्म वापसी की है. हिंदू धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म को मानने वाले 11 परिवारों ने धीरेंद्र शास्त्री के सामने वापस हिंदू धर्म को अपना लिया है. इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद रहे. कांकेर सासंद भोजराज नाग, विधायक आशाराम नेताम ने पैर धुलवाकर वापसी करवाई. नरहर देव मैदान में दरबार के दौरान पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने वापसी कराई.


पहले 251 परिवारों की हुई थी घर वापसी
इसी साल रायपुर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हनुमान कथा के आखिरी दिन इस्लाम और ईसाई धर्म अपना चुके 251 परिवारों के करीब एक हजार लोगों की सनातन धर्म में वापसी करवाई थी. इसमें से ज्यादातर लोग सरगुजा संभाग से हैं. इन परिवारों की घर वापसी करवाने से पहले पूजा-पाठ के जरिए शुद्धिकरण करवाया गया था.


घर वापसी करने वाले लोगों ने बताया कि उनके पूर्वज ईसाई धर्म को मानते थे. लेकिन, पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के बाद उन्होंने हिंदू धर्म में वापसी का फैसला किया. इस मौके पर धीरेंद्र शास्त्री की प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि वे किसी धर्म के विरोधी नहीं है और न ही धर्मातरण में विश्वास रखते हैं लेकिन घर वापसी पर विश्वास है.


मोहम्मद अकबर ने भी अपनाया हिंदू धर्म


शास्त्री की मौजूदगी में बीजेपी नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव इन धर्मानतरण करने वाले लोगों के पैर धुलाए और उनका स्वागत भी किया. इस कार्यक्रम के दौरान यूपी के रहने वाले मोहम्मद अकबर ने भी हिंदू धर्म अपनाया. उनका नाम अकबर से बदलकर सत्यम रखा गया. रायपुर के चंगोराभाठा में रहने वाले शेख समीम ने भी हिंदू धर्म अपनाया.


वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने धर्म में वापसी करने वालों को भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी मेरा साथ दिजिए, मैं आपको हिंदू राष्ट्र दूंगा.


यह भी पढ़ें: रायगढ़ में धर्मांतरण पर छिड़ा विवाद, घर में हो रही थी प्रार्थना, हिंदूवादी संगठनों ने काटा बवाल