Chhattisgarh: घटिया पुल निर्माण की शिकायत पर भड़कीं विधायक, तुड़वाकर नए सिरे से निर्माण का आदेश
Baikunthpur News: ग्रामीणों द्वारा पुल का निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव ने पुलिया के काम को रुकवा दिया. रुकवाने के बाद पुलिया को तुड़वा दिया.
![Chhattisgarh: घटिया पुल निर्माण की शिकायत पर भड़कीं विधायक, तुड़वाकर नए सिरे से निर्माण का आदेश Baikunthpur Assembly MLA Ambika singh deo Action against construction of the bridge ann Chhattisgarh: घटिया पुल निर्माण की शिकायत पर भड़कीं विधायक, तुड़वाकर नए सिरे से निर्माण का आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/15/f7a4ec1cb004253717c33a3f031198f11694777862610694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Koriya News: छत्तीसगढ़ में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले है. चुनाव लड़ने के दावेदार और प्रत्याशी अब रायपुर के बंगलों को छोड़कर अपने-अपने विधानसभा में पसीना बहाते नज़र आ रहे है. इन्हीं नेताओं मे बैकुंठपुर की कांग्रेस विधायक अम्बिका सिंहदेव भी दोबारा टिकट पाने की चाह में क्षेत्र में सक्रिय हो गई हैं. लोगों से मिलने के साथ उनकी शिकायतों पर काफ़ी गंभीर भी नज़र आ रही हैं. ऐसे में उनके एक एक्शन की जमकर चर्चा हो रही है.
घटिया निर्माण की शिकायत
कोरिया जिले की बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव विधायक बनने के बाद क्षेत्रों में उतना सक्रिय नहीं रही जितना उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी. लेकिन चुनाव के नज़दीक आते ही उनकी सक्रियता की चर्चा आम हो गई है. इसी सक्रियता के बीच अम्बिका सिंहदेव का एक्शन खूब चर्चा बटोर रहा है. दरअसल, विधायक को उनके क्षेत्र में आने वाले सरईगहना के लोगों ने एक शिकायत की थी. ग्रामीणों की शिकायत है कि गांव के जुड़वानी नाला में विधायक निधि से 20 लाख की पुलिया का निर्माण हो रहा है जिसमें घटिया मटेरियल का इस्तेमाल कर गुणवत्ता विहीन पुलिया का निर्माण किया जा रहा है.
विधायक का एक्शन
सरईगहना में जुड़वानी नाला में पुलिया के घटिया निर्माण की शिकायत मिलने के बाद विधायक अम्बिका सिंहदेव खुद मौके पर पहुंच गई. उसके बाद जो हुआ उसकी चर्चा जमकर होने लगी. दरअसल मौके पर पहुंची विधायक ने घटिया पुलिया के काम को रुकवा दिया और रुकवाने के बाद पुलिया को तुड़वा दिया. उनके मद से बनने वाली 20 लाख की पुलिया को तुड़वाने के बाद विधायक ने ग्राम पंचायत के सरपंच को नए सिरे से पुलिया निर्माण कराने के निर्देश दिए. साथ ही गुणवत्ता का ख़्याल रखने के भी निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: वजन त्योहार में जांजागीर-चांपा में मिले 7439 बच्चे कुपोषित, चौंकाने वाले हैं आंकड़े
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)