बालोद:  छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक  छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर उसके शव को तालाब के किनारे दफना दिया था. हत्या के 13 दिन बाद पुलिस में बड़े भाई की लाश को बरामद कर लिया. वहीं हत्या की वजह घर में हुए आपसी विवाद को बताया जा रहा है. पुलिस ने कातिल छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

 

ये है पूरा मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना बीते 18 अप्रैल की है. दरअसल बालोद जिले के अंतिम छोर वनांचल क्षेत्र स्थित मंगचुआ थाना क्षेत्र चिलमगोटा डोरवेपार में रात को कृष्णा कोरेटी अपने घर शराब पीकर पहुंचा था. घर में अपने छोटे भाई गोविंद कोरेटी की पत्नी को अकेला पाकर कृष्णा उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करने लगा. लेकिन इसी बीच गोविंद घर पहुंच गयाऔर पत्नी के साथ छेड़छाड़ होता देख उसने बड़े भाई का विरोध किया और फिर दोनों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी. इसी दौरान कृष्णा जमीन पर गिर गया और वहीं पर पड़े पत्थर से उसके सिर जाकर टकरा गया. बुरी तरह से चोट लगने की वजह से कृष्णा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस के डर से  गोविंद और उसकी पत्नी दोनों  ेमिलकर योजनाबद्ध तरीके से गांव के दोरबेपारा में खुदाई हो रहे नए तालाब के पास गड्ढे में कृष्णा के शव को दफना दिया.

 

पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक का गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई

वहीं  गोविंद और उसकी पत्नी दोनों ने मिलकर थाने में जाकर कृष्णा की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी. इस दौरान पुलिस ने कृष्णा की खोजबीत शुरू कर दी लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी कृष्णा का कोई अता-पता नहीं चला और उससे जुड़ा कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिला. तब संदेह के आधार पर पुलिस ने कृष्णा के छोटे भाई गोविंद से पूछताछ शुरु की. जिसके बाद कृष्णा ने पुलिस के सामने सारा सच उगल दिया और उसने  भाई की हत्या का जुर्म कबूल लिया.

 

शव को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया

मंगचुआ थाना प्रभारी दिलीप नाग ने बताया कि कृष्णा आदतन शराबी था. जिसके व्यवहार से छोटा भाई व उसकी पत्नी काफी परेशान रहते थे और घटना वाले दिन कृष्णा शराब पीकर घर आया था और गोविंद की पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहा था.  उसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर धक्का-मुक्की के दौरान कृष्णा जमीन पर गिर पड़ा. जिससे उसके सिर वहां पड़े पत्थर से चोट आ गई. फिऱ घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मामले में गांव के कोटवार की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शव को गढ्ढे से बाहर निकालकर डीएनए टेस्ट के लिए रायपुर भेजा गया है. मृतक के छोटे भाई को हिरासत में लेकर आगे की विवेचना जारी है.

ये भी पढ़ें