Chhattisgarh: 85 लाख के जेवरात की चोरी मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ज्वेलरी के साथ 12 चोर गिरफ्तार
Balod: ज्वेलर की दुकान में सोने-चांदी के 85 लाख के जेवरात की चोरी करने के आरोप में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो आरोपियों की तलाश कई राज्यों की पुलिस कर रही थी.
![Chhattisgarh: 85 लाख के जेवरात की चोरी मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ज्वेलरी के साथ 12 चोर गिरफ्तार Balod Big success to police in theft of jewelery worth 85 lakhs 12 thieves arrested with jewelery Chhattisgarh Ann Chhattisgarh: 85 लाख के जेवरात की चोरी मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ज्वेलरी के साथ 12 चोर गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/02/f0160d486daa9d967ccc08cbddb4ff6b1688283208327762_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Balod Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद जिले (Balod) में एक ज्वेलर की दुकान से 85 लाख के जेवरात चोरी करने के आरोप में जिला पुलिसृ ने 12 आरोपियों को पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है. बालोद पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर एक किलो 300 ग्राम सोने और 31 किलो चांदी के जेवरात समेत 85 लाख के जेवरात बरामद कर लिए हैं. पकड़े गए इन आरोपियों में से दो शातिर आरोपियों की तलाश कई राज्यों की पुलिस कर रही थी.
दरअसल, बालोद जिले के अर्जुंदा थाना में 25 जून को एक प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 और 25 तारीख की दरम्यिानी रात अज्ञात आरोपियों ने उनके घर से लगी ज्वेलरी दुकान में लगे शटर का ताला तोड़ा. इसके बाद आरोपियों ने दुकान में रखे सोने से बने 1620 ग्राम के जेवरात, 31 किलो ग्राम चांदी के जेवरात, 1,78,000 रूपये और दुकान में लगे सीसीटीवी डीवीआर चोरी कर ले गए. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अर्जुन्दा में अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग रेंज आईजी आनंद छाबड़ा और बालोद एसपी जितेंद्र यादव ने एक विशेष टीम का गठन किया.
आईजी और एसपी ने बनाई टीम
इसके बाद टीम ने ग्राम अर्जुन्दा जाकर घटना स्थल की बारीकी से जांच की और मास्टर प्लान तैयार किया. इसके बाद टीम ने अलग - अलग इलाकों में जाकर वहां से आरोपियों के बारे में सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इस दौरान चार पहिया वाहन में चार संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया.
इसके बाद पुलिस टीम द्वारा जिला बालोद से राजनांदगांव, गोदिंया, नागपुर, सावनेर और महाराष्ट्र के हजारों सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से एनालिसिस किया गया. इसके बाद राजनांदगांव में ही कैम्प कर रही एक टीम ने काफी मेहनत से मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही गाड़ी को राजनांदगाव में ही खोज निकाला. उसके बाद पुलिस ने लाखन सिंह भाटिया और महेष वालमिकी को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की गई.
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ जिला राजनांदगांव से जिला बालोद आकर आसपास क्षेत्रों में कंबल बेचने के नाम पर फेरी लगाकर सोने चांदी के दुकानों की रेकी करते थे. उसके बाद अपने साथी मध्य प्रदेश पांढुर्णा, निवासी चंरण सिंह और संगम सिंह को सूचना देते थे. इस बार भी उन्होंने दोनों को ऐसी ही सूचना दी. सूचना पाकर दोनों आरोपी राजनादगांव में लाखन सिंह के घर में आए. 10 दिन तक उसके घर में रूककर उन्होंने लगातार बालोद अर्जुन्दा ज्वेलरी दुकान के आसपास रेकी कर चोरी की योजना बनाई.
चोरी के समान का किया बंटवारा
इसके बाद 24 और 25 जून की दरमियानी रात को चंरण सिंह ,संगम सिंह, लाखन सिंह और महेष वालमिकी चारपहिया वाहन तवेरा से अर्जुन्दा बाफना जेवलर्स की दुकान में जाकर लगे शटर का ताला तोड़ा और उसके दुकान में रखे सोने से बने 620 किलो ग्राम जेवरात, 31 किलो ग्राम चांदी के जेवरात, 1,78,000 रूपये और दुकान में लगे सीसीटीवी डीवीआर चोरी कर ले गए. चोरी के बाद चारों लोग मोहारा राजनांदगांव पंहुचे और चोरी के जेवरात और पैसे को आपस में बांटा फिर अपने- अपने घर चले गए.
बालोद एसपी ने क्या बताया
बालोद एसपी जितेंद्र यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में मध्य प्रदेश, पंजाब और छत्तीसगढ़ से कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी चोरी के सोन- चांदी खरीदने वाला भी है. पुलिस ने चोरी के सोने-चांदी के जेवरात समेत 85 लाख जेवरात बरामद किए हैं. मध्य प्रदेश की लोकल पुलिस ने चंरण सिंह और संगम सिंह के बारे में बताया कि वह दोनो पाढुर्णां मध्य प्रदेश के नामी अपराधी हैं.
उनके खिलाफ महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये दोनों काफी शातिर अपराधी हैं. एक बार ये दोनों महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश पुलिस पर मिर्ची पाउडर डाल कर भाग गए थे. उन्होंने बताया कि कई राज्यों की पुलिस इन दोनों अपराधियों को ढूढ रहे थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)