छत्तीसगढ़ के बालोद पुलिस ने हत्या के एक मामले का खुलासा किया है जिसे सुनकर आप सोच में पड़ जायेंगे. दरअसल एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या सिर्फ इस वजह से कर दी क्योंकि प्रेमिका अपने प्रेमी से बार बार मिलने की जिद करती थी. इससे तंग आकर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने लगभग एक महीने बाद आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
छत पर खून से लथपथ शव बरामद
दरअसल 29 जुलाई को बालोद पुलिस को सूचना मिली कि गांव भालूकोन्हा में महिला को अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है. इस सूचना के बाद बालोद पुलिस तस्दीक के लिए घटना स्थल पर पहुंची जहां मृतिका संध्या राजपूत के मकान के छत पर वह पड़ी मिली. मृतिका के शव के आस-पास खून के गहरे निशान थे. पंचनामा कार्यवाही के दौरान मृतिका संध्या राजपूत को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने की नियत से उसके सिर पर वार करने की बात सामने आई जिस पर अर्जुंदा थाना पुलिस मामला दर्ज करके जांच में जुट गई थी.
300 लोगों से हुई पूछताछ और 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले
जांच के दौरान थाना अर्जुंदा के पुलिस व साइबर सेल की टीम ने भालुकोन्हा के करीबन 300 से अधिक लोगों से पूछताछ की और कुछ लोगों पर लगातार निगाह रखा जा रहा था. पुलिस ने जिला दुर्ग, बालोद सिटी और भालुकोन्हा पहुंचने के रास्ते में पड़ने वाले 200 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरो के फुटेज खंगाला.
प्रेमी ने कबूली हत्या की बात
लगातार 22 दिनों तक मामले जांच के बाद पुलिस को एक क्लू मिला. भालुकोन्हा गांव में ही रहने वाले विकास कुमार यादव पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस संदेह के आधार पर विकास यादव को हिरासत में लेकर इस घटना के बारे में पूछताछ करने लगी लेकिन विकास इस घटना से अनजान होने की बात कहता रहा लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करने के बाद आखिरकार आरोपी विकास यादव ने महिला की हत्या करने की बात कबूल कर ही ली.
बार बार मिलने की ज़िद करती थी इसलिए उतार दिया मौत के घाट
आरोपी विकास ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन 28 जुलाई की रात मृतिका संध्या राजपूत ने उसे मिलने के लिए बुलाया था और मृतिका द्वारा आरोपी को बार - बार घर आने के लिए दबाव बनाती थी नही आने पर उसे मानसिक रूप से परेशान करती थी. आरोपी को फंसा देने की धमकी देने से आरोपी परेशान होकर आक्रोष में आकर मृतिका की हत्या करने के उद्दश्य से अपने घर में रखे सब्जी काटने के चाकू तथा घर के बाहर पड़े लकडी के बैट को लेकर मृतिका के घर के पीछे दीवार पहुंचा. मृतका छत में लेट कर मोबाइल देख रही थी. मृतिका संध्या राजपूत को जान से मारने की नियत से मृतिका के सिर पर वार कर तथा सब्जी काटने के चाकू से मृतिका के गले को रेतकर उसकी की हत्या करके आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने सबूतों और साक्ष्य के आधार पर आरोपी विकास यादव को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर कोबरा बटालियन ने चलाया जॉइंट ऑपरेशन, नक्सलियों ने किए आईईडी ब्लास्ट