Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बालोद (Balod) के जंगलों में एक बार फिर प्रेमी जोड़े का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटनास्थल पर दो डिस्पोजल और दो जहर की शीशी मिली है. साथ में कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी मिली है. आशंका जताई जा रही है कि दोनों प्रेमी जोड़े ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर इसे पीकर आत्महत्या की होगी. फिलहाल पुलिस (Balod Police) घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई हैं.


कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर पीया
दरअसल बालोद के महामाया थाना क्षेत्र में स्थित आड़े झर के जंगल के ग्रामीणों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने जंगल में दो प्रेमी जोड़े की लाश देखी. इसके बाद लोगों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल महामाया थाना क्षेत्र की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने घटना स्थल से दो जहर की शीशी, दो डिस्पोजल और एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल बरामद की है. 


वहीं थोड़ी दूर से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. पुलिस आशंका जता रही है कि आत्महत्या करने के मकसद से युवक और युवती ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर उसे पी लिया होगा और जहर की वजह से दोनों की मौत हो गई होगी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और उनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.


परिजनों को नहीं था रिश्ता मंजूर
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम राहुल टेकाम बताया जा रहा है और वहीं मृतिका का नाम संध्या तिरंगे बताया जा रहा है. दोनों ही युवक-युवती मोहला के रहने वाले हैं. इनके परिजनों को भी पुलिस ने सूचना दे दी है. दोनों युवक-युवती एक दूसरे से प्रेम करते थे लेकिन उनके घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. शायद इसी वजह से वे आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर हो गए होंगे.


घटना की जांच में जुटी है पुलिस 
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद सारे साक्ष्य को जब्त कर लिया है. साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली वजह का पता लग पाएगा लेकिन प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि प्रेम प्रसंग की वजह से दोनों ने आत्महत्या की है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.


Bhanupratappur Bypoll: चुनाव जीतने के लिए गड़े मुर्दे उखाड़ने लगीं पार्टियां, अब वोटर किस पर करें भरोसा?