Chhattisgarh News: इन दिनों छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है और कई जिले बाढ़ से प्रभावित है. छत्तीसगढ़ के बालोद (Balod) जिले के गुरुर ब्लॉक के गांव कंवर में बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. यहां खाने-पीने की सामग्री भीग गई और घरों के अंदर तक पानी घुस गया है. बाढ़ से हो रही समस्याओं को देखते हुए स्थानीय जन प्रतिनिधि और एसडीएम गांव में पहुंचे और लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. यहां लगभग 25 परिवार बाढ़ से प्रभावित हैं.


25 का घर बाढ़ में डूबा
बालोद कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. गुरुर एसडीएम रश्मि वर्मा ने बताया कि लगभग 25 परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ से प्रभावित लोगों लिए प्रशासन द्वारा हर संभव मदद दी जा रही है. उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत राशि सहित अन्य विषयों को लेकर प्रशासनिक पहल की जा रही है. 




सामुदायिक भवन सहारा
बालोद कलेक्टर द्वारा यहां एसडीएम को निर्देशित कर 25 परिवारों को गांव के ही सामुदायिक भवन में जीवन यापन के लिए व्यवस्था कराई गई है. सभी 25 परिवार गांव के ही एक सामुदायिक भवन में बाढ़ का पानी उतरते तक शरण लेंगे. इसके साथ ही जनपद सदस्य डिकेश्वरी बंधु, संध्या साहू, टुकेश्वर पांडेय, अजेंद्र साहू सहित अन्य भी हालातों का जायजा लेने पहुंचे थे. 


Chhattisgarh Politics: टीएस सिंह देव के इस्तीफे पर रमन सिंह का बड़ा बयान, कहा- महाराष्ट्र की तरह यहां भी एक-एक कर इस्तीफा होगा


घरों में घुसा बाढ़ का पानी
लगातार हो रही बारिश से गांव में बाढ़ आ गया है और सैकड़ों परिवारों के घरों में पानी घुस गया है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोग किस तरह घरों से बाहर निकलकर रात गुजार रहे हैं. पीड़ित परिवारों के लिए प्रशासन द्वारा खाने-पीने की व्यवस्था कराई गई है क्योंकि घर में रखी चावल और खाने-पीने की सामग्री बारिश में पूरी तरह भीग चुकी है और खाने योग्य नहीं बची है. प्रशासन द्वारा राशन की व्यवस्था कराई गई है. 




एसडीएम ने क्या कहा
एसडीएम रश्मि वर्मा ने बताया कि, अभी तो घरों में पानी भरा हुआ है. जब बाढ़ का पानी उतर जाएगा तब नुकसान का आकलन किया जाएगा कि घरों को कितना नुकसान हुआ है, उसके बाद राहत के लिए प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी.


Chhattisgarh Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में आज भी भारी बारिश की चेतावनी, बाढ़ प्रभावित इलाकों में पिकअप से पहुंचे मंत्री लखमा