Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के सुरेगांव में कुएं का पानी पीने से दो परिवार के 9 लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद आनन फानन में सभी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां एक महिला की मौत हो गई. तो वहीं तीन लोगों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव रेफर कर दिया गया.


घटनास्थल पर पहुंचे डीएम


मामले की जानकारी मिलते ही हालातों का जायजा लेने कलेक्टर जनमेजय महोबे मौके पर पहुंचे. अस्पताल में भर्ती लोगों से मुलाकात की तो वहीं मृतक महिला के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की. सभी को उल्टी दस्त की समस्या के चलते भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि डायरिया के प्रकोप के चलते सभी का स्वास्थ्य बिगड़ा है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैम्प लगाकर ग्रामीणों की जांच कर रही है तो वहीं पीएचई विभाग की टीम को पानी की जांच के लिए कलेक्टर ने निर्देशित किया.


Chhattisgarh Rescue Operation: रेस्क्यू के बाद मेडिकल टीम की निगरानी में राहुल, आज अस्पताल में मिलने जाएंगे सीएम बघेल


डीएम ने दी ये जानकारी


बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि सुरेगांव में दो परिवार के 9 लोगों की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली. उसके बाद तत्काल मैं खुद उस स्थान पर पहुंच कर जानकारी ली. जानकारी में पता चला कि वहां पर एक कुआं था और कुएं के पानी पीने से दो परिवार के 9 लोगों को उल्टी दस्त होने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद वहां पर मेडिकल कैंप लगाया गया और सभी का इलाज करने लगे. इसके साथ ही उस कुएं का पानी पीने से लोगों को मना कर दिया गया है.


उन्होंने कहा कि लोगों को डायरिया की शिकायत मिली है. जिसका इलाज अभी चल रहा है. एक महिला की डायरिया और डिहाइड्रेशन होने की वजह से मौत हुई है. बाकी मरीजों का इलाज अभी चल रहा है. पूरे इलाके में मेडिकल कैंप लगाया गया है. गांव में लोगों की जांच की जा रही है.


Bastar Weather Update: मानसून के पहले बस्तर समेत इन जिलों में हुई झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से झुलसते लोगों को मिली राहत