Crime in Balod: छत्तीसगढ़ के बालोद जिला के थाना गुरुर क्षेत्र के अंतर्गत धमतरी-कांकेर राष्ट्रीय मार्ग में स्थित ओनाकोंन्हा के जंगल में एक ही पेड़ पर एक युवक और युवती की एक ही फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.


लोगों ने पुलिस को दी सूचना


दरअसल गुरुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि ओनाकोंन्हा के जंगल में एक पेड़ पर एक युवक और युवती की एक ही फंदे पर शव लटका हुआ है. जिसकी सूचना पर गुरुर थाना पुलिस सहित जिला के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. घटनास्थल पर एक पेड़ पर दुपट्टे में एक युवक और युवती की संदिग्ध अवस्था में शव लटका हुआ था. पुलिस इस घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है.


दोनों धमतरी के निवासी हैं


पुलिस ने जांच में पाया कि दोनों युवक-युवती धमतरी के रहने वाले हैं. दोनों युवक-युवती धमतरी के एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. गुरुर थाना प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी ने बताया कि मृतकों में युवक का नाम गगन मारकंडे और युवती का नाम झरना देवांगन है. दोनों शीतला पारा धमतरी के रहने वाले हैं. परिजनों को खबर कर दी गई है. दोनों 14 फरवरी से घर से लापता थे. स्थानीय थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. सुबह 10:30 बजे घटना की जानकारी हुई। पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगा कि दोनों की मौत कब हुई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि अलसुबह या 1 दिन पहले दोनों ने फांसी लगाई है. कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. अंदाजा यही है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने घरवालों की रजामंदी ना होने के कारण ऐसा किया होगा.


ये भी पढ़ें-


Dhamtari Crime: पहले फेसबुक पर की दोस्ती, फिर दो भाइयों ने दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर बनाया हवस का शिकार


Chhattisgarh Laxman Mandir: छत्तीसगढ़ में 1500 साल पुराना लक्ष्मण मंदिर, लाल ईंटों को जोड़ने के लिए उड़द दाल और गुड़ का हुआ था इस्तेमाल